You are my रॉकस्टार
Cheptar no 3
कृषगं उठता है और अपने चारों तरफ देखता है वहां कोई भी नहीं था। वो अपने सर पर हाथ फेरते हुए बोला, ” क्या सच में किसी ने मुझे आवाज दी इतना वो सोच ही रहा था।
तभी उसके मोबाइल की रिंग बजती है और वो देखता है उसमें ऋषि का नाम शो कर रहा था। वो कॉल रिसीव करता है और बोला, ” हा बोलो।
ऋषि परेशान होते हुए बोला, ” यार तुम कहा हम कब से तुम्हारा बेट कर कर रहे है तुम्हे याद है ना आज जूनियर्स की वैलकम पार्टी है।
कृषगं टाइम को देखते हुए बोला, ” याद है मै आता तुम बाकी कि तैयारी करो। इतना बोल कॉल कट कर देता है।। और बेड से उतर कर बाथरुम चला जाता है।
यहां दूसरी तरफ चाहत खिड़की के पास खड़ी बाहर की तरफ देखती है। तभी राही टाइम देखते हुए बोली, ” ओह नो मै कैसे भूल गई मुझे पार्टी में जाना है।
राही की तेज आवाज सून चाहत उसकी तरफ देखती है और बोली, ” क्या हुआ।। राही बेचारा सा मुंह बनाते हुए बोली, ” मुझे पार्टी में जाना है। और मैने अभी तक कोई ड्रेस डिसाइड नहीं की क्या तुम मेरी हेल्प करोगी।
राही को परेशान देख चाहत ना चाहते हुए हा में सर हिला देती है। राही उसका हाथ पकड़ उसे अपने क्वाड के सामने ले कर खड़ी कर देती हैं और बोली, इनमें से मै क्या पहनूं।
चाहत उसके क्वाड की ड्रेस देख शॉक्ड थी सभी ड्रेस बहुत प्यारी थी। चाहत को खोया हुआ देख राही उसे हिलाते हुए बोली, ” क्या हुआ तुम कहा खो गई।
चाहत अपने होश में आती हैं। और उनमें से एक ड्रेस निकलते हुए बोली, ” तुम इससे पहनो।। राही मुस्कुराते हुए बोली, ” ओके मै अभी आई इतना बोल ड्रेस ले कर वाशरूम चली जाती हैं।
तभी चाहत अपने मोबाइल को देखती हैं। जिसमे उसे पार्टी का इनविटेशन आया था। चाहत उस इन्वेंशन को देख रही थी तभी राही आती है और बोली, ” मै कैसी लग रही हूं।
चाहत को रिप्लाई नहीं करती है। राही उसके पास आती है। और बोली, “तुम कहा खो गई। इतना बोल उसके मोबाइल को देखती है। इनविटेशन देख बोली, ये तुम्हारे पास….!!
चाहत बोली, ” मेरी कॉलेज से आया है। पर मुझे पता ही नहीं कॉलेज कहा है राही मुस्कुराते हुए बोली, ” यार ये मेरी भी कॉलेज। और मै भी B.sc कंप्यूटर साइंस की स्टूडेंड हु।
इसका मतलब अब हम रूममेट के साथ साथ क्लासमेट भी है इतना बोल चाहत को गले लगा लेती हैं। चाहत कुछ भी नहीं बोलती है।
राही उसे दूर होती हैं और बोली , ” क्या तुम मेरे साथ कॉलेज चलेगी मुझे अकेले जाने में अजीब लग रहा है। चाहत बोली, ” पर।।।। राही ने कहा, ” पर वर कुछ नहीं प्लीज चलो ना इस बहाने तुम कॉलेज भी देख लोगी।
चाहत राही के इतना रिक्वेस्ट करने पर मना नहीं कर पाती है और बोला, ” अच्छा ठीक है । चलती हूं तुम यहीं रुको मैं तैयार हो कर आती हूं।
इतना बोल वो वाशरूम चली जाती है। वही दूसरी तरफ।। कृषगं तैयार हो कर नीचे आता है। तो देखता है नंदिता जी किसी से बाते कर रही थी।
वो कुछ बोलता उससे पहले नंदिता जी उसे देखती है और बोली कृषगं यहां आओ और इनसे मिलो ये है अरविंद अंकल मैने तुम्हे इनके बारे में बताया था।।
कृषगं उन्हें देख उनके पैरों को छूता है। अरविंद जी उसे आशीर्वाद देते हैं। कृषगं खड़ा होता है और बोला, ” मॉम मुझे कॉलेज जाना है। नंदिता जी बोली, ” पर आज तो छुटी है ना।।।
कृषगं उन्हें देखते हुए बोला, ” मॉम आज जुनियर की वैलकम पार्टी है। इसलिए मुझे जाना होगा इतना बोल जाने लगता है तभी अरविंद जी को देखते हुए बोला, ” अंकल मै आपसे शाम को मिलता हूं।।
इतना बोल वहा से चला जाता है। तभी वहा राही और चाहती है उन्हें तैयार देख नंदिता जी बोली, ” बेटा तुम लोग कही जा रहे हो।।
राही मुस्कुराते हुए बोली, ” मॉम हम कॉलेज की पार्टी में जा रहे हैं। आपको पता है मेरी और चाहत की कॉलेज और क्लास सेम है। इसलिए मैं चाहत को अपने साथ ले जा रही हूं।
अरविंद जी कुछ बोलते उससे पहले नंदिता जी बोली, ” ये तो अच्छी बात अच्छे से जाना और पार्टी इंजॉय करना। राही में सर हिला देती है। चाहत अरविंद जी को देखती है वो भी हा में सर हिला देते हैं।
दोनो वहा से चली जाति है। अरविंद जी उन्हें जाते देख बोले , ” उनका अकेले जाना सही है।
नंदिता जी मुस्कुराते हुए बोले, ” हा क्यों नहीं हमारे बच्चे बड़े हो गए है उन्हें अपनी जिम्मेदारी अच्छे से पता है। इसलिए परेशान मत वो सब सम्भल लेंगे अगर कुछ प्रॉब्लम हुई तो हम है ना उन्हें समझने और संभलने के लिए।
नंदिता जी की बातो को अरविंद जी हा में सर हिला देते हैं। यहां दूरी तरफ करीब एक घंटे बाद राही और चाहत की गाड़ी कॉलेज कैंपस के अंदर जाति है। दोनो कॉलेज को देखती है।
जो दिखने में बहुत ही बड़ा था। लोग आ रहे थे। चाहत इतने लोगों को देख राही का हाथ पकड़ते हुए बोली, “प्लीज मुझे छोड़ना मत मुझे इतने लोगों के सामने थोड़ा अजीब लगता है
राही मुस्कुराते हुए बोली, ” तुम परेशान मत हो मै हु ना ।। चाहत हा में सर हिला देती है। दोनो कार से उतार जाती हैं। और देखती हैं सामने के गेट को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया था।
जमीन में रेड कार्पेट बिछा हुआ था। गेट के पास दो सीनियर खड़े थे जो सभी को फूल देते हुए वैलकम कर रहे थे। राही और चाहत एक दूसरे के हाथ पकड़ अंदर जाने लगती हैं। तभी दोनो सीनियर उनके आगे फूल करते है और एक साथ बोले वैलकम….!!!
दोनो उन्हें देखती है और फूल लेते हुई बोली, ” थैंक्यू। इतना बोल दोनो अंदर आती है। देखती लोगो की भीड़ थी।
सभी को देखते हुए राही बोली, ” ये कॉलेज पार्टी है या फैशन शो। चाहत अपने आस पास देखते हुए बोली, ” सब कितने प्यारे लग रहे। और मै…! इतना बोल खुद को देखती हैं।
चाहत ने वाइट कलर की अनारकली सूट पहने हुए थी बालों को रोल कर खुला छोड़ा रखा था। मेकअप के नाम पर होठों पर हल्की सी पिंक लिपस्टिक जो लीपगार्ड की तरह लग रही थी। सादगी में भी वो बहुत प्यारी लग रही थी।
वही राही ने लॉन्ग फ्रॉक पहनी हुई थी जिसमें बालों को समेट एक साइड खजूर चोटी किए हुए थी जिसमें वो एक डॉल की तरह लग रही थीं।
राही सभी को देखते हुए बोली, ” सबसे सुंदर हम दोनो ही लग रहे है बाकी सब तो अंबी है चाहत उसकी तरफ देखते हुए बोली, ” सच्ची राही मुस्कुराते हुए बोली, ” मुच्ची…!
चाहत अपने पेट पर हाथ रखते हुए बोली, ” मुझे तो बहुत भूख लग रही है मैने सुबह से कुछ भी नहीं खाया। राही तो चलो कुछ खाते हैं। इतना बोल दोनो खाने की तरफ जाति है।
चाहत खाने को देख खुश होते हुए बोली, ” सब कुछ कितना टेस्टी है। इतना बोल प्लेट लेटी है। और सभी डीस को एक एक कर अपनी प्लेट में डालती हैं।।
राही प्लेट को देखते हुए बोली , ” इतना सारा ।। चाहत मुझे बहुत भुख लगी है। राही बोली, ” कोई बात नहीं आराम से खाओ।
चाहत हा में सर हिला देती है। और खाने लगती हैं। तभी उसे हिचकी आती है। राही बोली, ” मै पानी ले कर आती हूं। चाहत हा में सर हिला देती है।
राही चली जाती है चाहत की हिचकी बढ़ती जा रही थी। तभी उसके सामने पानी की बोतल आ जाती है चाहत बोतल ले कर जल्दी से पानी पीती हैं।
उसे अब अच्छा लग रहा है चाहत पीछे मुड़ कर उस लडके को देखती हैं उसके चहरे पर मास्क था। उसकी आंखो को देख चाहत को जानी पहचानि लगती हैं। तभी वो लडका उसे घूरते देख उसके सामने चुटकी बजाते हुए बोला, ” तुम ठीक हो ना…! चाहत होश में आती हैं। और हा में सर हिला कर बोली, ” पानी के लिए….! इतना बोली ही थी वो लडका जाने लगता है। तभी चाहत उसके हाथ को पकड़ लेती हैं।
वो लडका रुक जाता हैं और तिरछी नजरों से उसके हाथ को फिर चाहत को देखता है। चाहत उसके हाथ को छोड़ते हुए बोली, ” सॉरी वो मै आपको थैंक्यू बोलना चाहती थी।
बस इसलिए रोका। वो लडका कुछ भी नहीं बोलता है। चाहत अपनी प्लेट को आगे करते हुए बोली, ” आपके मेरी मदद की इसलिए आप मेरी प्लेट से कुछ खाने के लिए उठा सकते है।
वो लडका चाहत की अजीब नजरो से देखता है चाहती प्यारी सी स्माइल अपने चहरे पर लाती है और बोली, ” मेरा पापा कहते कोई आपकी मदद करे तो बदले में आपको उसे कुछ देखना चाहिए। और इस वक्त मेरे पास कुछ नहीं है। इसलिए आप इसमें से कुछ भी उठा सकते हैं सब कुछ बहुत ही टेस्टी है।
वो लडका चाहत की प्लेट को देखता है जिसमें रति भर जगह खाली नहीं थी। वो लडका उसे देखते हुए बोला, ” नो थैंक्स तुम खाओ। इतना बोल वो वहा से चला जाता है।
चाहत कुछ बोलती उससे पहले वो उसे काफी दूर जा चुका था। तभी वही राही आती हैं और चाहत को देखते हुए बोली, ” तुम ठीक हो ना। चाहत हा में सर हिला देती है।
राही बोली, ” तुम जल्दी से ये सब खत्म करो पार्टी शुरू होने वाली है। चाहत हा में सर हिला देती है और जल्दी जल्दी खाने लगती हैं।
तभी लाइट ऑफ हो जाती हैं। और स्टेज पर सेंटर लाइट जलती है।। वहा एक लडका गिटार लिए बैठा था। उसके सामने माइक था।
उसे देख सभी हूटिंग करने लगते हैं चाहत शोर देख बोली, “ये सब क्या हो रहा है।। राही खुश होते हुए बोली, “लगता है भाई गाना गाने वाले है।
सभी की तेज आवाज की वजह से राही की बाते चाहत को सुनाई नहीं देती है। चाहत तेज से बोली मेरा हो मै प्लेट रख कर आती हूं।
इतना बोल प्लेट रखने जाती हैं। और राही के पास आती हैं। राही बोली चलो आगे चलते है। चाहत भीड़ को देखते हुए बोली, ” नहीं मुझे नहीं जाना।।
राही बोली, ” मै देख कर आती हूं। तुम यही रुको। चाहत हा में सर हिला देती है। और आगे चली जाती हैं। चाहत दूर से खड़ी स्टेज में बैठे लड़के को देखने की कोशिश करती है।
उसे उसकी हल्की हल्की झलक दिख रही थी। चाहत बोली, ” इससे अच्छा मै बाहर से कॉलेज ही देख लू इतना बोल वहा से जाने लगती हैं तभी उसके कानो पर उस ल़डकी की आवाज पड़ती हैं।।
भीगी सड़कों पे मैं तेरा इंतज़ार करूँ
इतना सुनते ही चाहत के कदम रूक जाते है। और वो मुड कर स्टेज की तरह देखती हैं।
धीरे-धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँ
खुद को मैं यूँ खो दूँ
के फिर ना कभी पाऊँ
हौले-हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करूँ
सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे
उस आवाज को सुन चाहत खो सी जाती है। धीरे धीरे कदमों से आगे की तरफ बढ़ने लगती हैं।
तेरे करीब जो होने लगा हूँ तो
टूटे सारे भरम रे
सनम रे, सनम रे…
बादलों की तरह ही तो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो
तूने खुशियों से भिगाया है
आँधियों की तरह ही तो
तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक़द्दर सँवारा है यूँ
नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको
मेरे सारे जनम रे
सनम रे, सनम रे.
इस वक्त सभी गाने को इंजॉय कर रहे थे
नेस्ट episode me।।।