रिवा आहना को आरव कपूर के बारे मे धीरे धीरे सब बता रही थी ओर गाडी भी चला रही थी,आहना सब अच्छे से ओर घ्यान से रिवा की बात सुने जा रही थी। तब अचानक आहना का घ्यान गाडी के सामने गया।वहा पर एक बच्ची अपनी आंखे बंद करके कानो पर हाथ रखकर अपने घुटने पर बैठी हुई थी।उसको देखकर एसा लग रहा था की वह बहुत डर हुइ थी।पर सब लोग उस बच्ची को अनदेखा करके अपनी कार उस बच्ची के साइड से घुमाकर आगे बढ रहै थे।
कोई भी उस डरी हुइ बच्ची की मदद नही करना चाहता था,पर आहना से रहा नही गया ओर आहना ने उस बच्चे की चिंता मे रिवा की बात काटकर कहा,””रिवा गाडी रोको!!ओर वहा देखो!! वो बच्ची!! कितनी डरी हुइ है।हमे उसकी मदद करनी चाहिए।””(बस इतना कहकर आहना अपनी सिट बेल्ट खोलकर रिवा को गाडी रोकने का इशारा करती है)
पर उसे उलट रिवा गुस्से में इरिटेट होकर आहना को समझाकर बोली,””प्लीज आहना!!!!आहना आज नही,,,,आज तुम्हारा कितना बडा इन्टरव्यू है ओर तुम उस बच्ची की मदद करना चाहती हो???आज तुम थोडा सा भी लेट हो गइ तो तुम्हारे हाथ से ये गोल्डन ओपोरच्यु निटी चली जाएगी तो प्लीज तुम्हे जिसकी भी मदद करनी हो इस इन्टरव्यू के बाद कर लेना।क्योकि इस बार तुम्हारी ना समझी के कारण तुम्हे इतनी बडी बेवकूफी नही करने दुंगी।आज तो ये गाडी इन्टरव्यू के लोकेशन पर ही रुकेगी। ।।
आहना को पता था रिवा आज नही रुकेगी।वह ये भी समझती थी की रिवा ये सब उसी के भलाई के लिए कर रही है।पर आहना से उस बच्ची का डरा हुआ चहेरा हट ही नही रहा था।इसलिए,,,
आहना अपनी जिद पर अड़ी रहकर ओर रिवा को गाडी रोकने का फोर्स करने के साथ जो वह करने वाली थी उसकी माफी मांगकर बोली,”मुझे पता है तु इसबार नही रोकेगी तो मै जो कुछ करने वाली हु उसके लिए मै एडवांस मे माफी मांगना चाहती हु।”(बस इतना कहकर आहना रिवा की स्टेयरिंग पकड़कर घुमा लेती है ओर अचानक ब्रेक पर पाव रख लेती है,एसा करने से उनकी गाडी एक झटके के साथ रुख जाती है ओर वे दोनो आगे की तरफ एक झटके मे आ जाते है। अच्छा था की रिवा ने सीट बेल्ट पहना था तो उसे कुछ नही हुआ पर आहना ने जल्दबाजी मे अपना सिट बेल्ट उतार दिया था इसलिए वह आगे की तरफ थोडी टकराई, पर उसे इतनी बडी चोट नही आइ थी।
पहले तो रिवा ने आहना को संभाला फिर,,
उसकी एसी हरकत देखकर रिवा को बहोत गुस्सा आने लगा था ओर वह गुस्से मे चिल्लाकर बोली,”आ,,,,आहना ये क्या किया तुमने??अभी तुम्हे कुछ हो जाता तो ??या हमे कुछ हो जाता तो??तुम सच मे अक्ल की पैदल हो!!कुछ करने से पहले सोच लिया कर समझी!!!”
पर आहना रिवा की बातो को इग्नोर करके पर गाडी से बाहर निकलने से पहले सोरी कहकर फिर वह उस बच्ची की चिंता मे फटाफट उसके पास चली जाती है।रिवा भी गुस्से मे अपनी गाडी किसी सेफ जगह पर पार्क करके अपने आप से कहती है,”ये लडकी क्यो अपना भविष्य अपने हाथो से ही बिगाड़ने मे तुली है?? पता नही इसका क्या होगा??”(इतना कहकर रिवा आहना के पीछे चली जाती है।)
(आहना उस बच्ची के पास जाकर उसको अपनी गोद मे उठाकर उसकी पीठ सहलाने लगती है।ओर वह डरी हुइ बच्ची आहना को जोर से गले लगकर रोने लगती है।)
उन दोनों मे कोई ना रिश्ता होने के बावजूद वे दोनो एक दुसरे के लिए एक अलग सा लगाव महसूस करने लगें थे।जब उस बच्ची ने आहना को स्पर्श किया तब उसे वह स्पर्श अपना सा लगा।ओर आज पहली बार आहना को उस बच्ची से गले मिलकर कुछ अपना सा महसूस हुआ।
आहना उस बच्ची की पीठ सहलाकर बोली,”” शु,,शु,,शु,,,,,,बेटा चुप हो जाओ,रोओ मत!!!दीदी है ना आपके पास तो रो क्यो रहै हो??
ये सुनकर वह बच्ची आहना के सामने देखने लगी,आहना ने उस बच्ची को ओर साथ मे उसके पहने हुए की ओर गोर से देखा तो वह मन मे बोली,”ये लडकी तो काफी अच्छे घर से बिलोंग करती है,पर उसके घरवाले कितने लापरवाह है।।आहना ने उस बच्ची के आंख से आंसु पोंछकर पुछा,”आपके मम्मी पापा कहा है??आप कैसे इस रास्ते पर पहुंच गए?? बताओ बेट!!??”
इतने सारे सवाल सुनकर वह बच्ची ओर भी डर गई ओर वापस से आहना के गले लग गई। तब तक रिवा उसके पास आइ ओर उसने जल्दबाजी मे पुछा,”कुछ बोला बच्ची ने??”
आहना उस बच्ची की चिंता करके बोली,”” बच्ची अभी डरी हुइ है तो वह अभी कुछ बोल नही पा रही है। देखते है!! थोडा इंतजार करते है !!कोइ ना कोई तो आ ही जाएगा इस बच्ची को लेने,(आहना कयुरियस होकर ओर रिवा को अपनी बात क्युरिऑसिटी से बताकर बोली)”वैसे लगता है यह बच्ची अच्छे घर से बिलोंग करती है!!इसके कपड़े तो देख!!
तुम्हे क्या लगता है??
रिवा बस गुस्से मे आहना की तरफ ही देखे जा रही थी।आहना ने देखा की रिवा बस उसको गुस्से मे ही देखे जा रही है तो वह मासूम चहेरा बनाकर बोली,””देखा कितनी डरी हुइ है बच्ची!!सपोस हम नही आते तो इस बच्ची का क्या होता??””
रिवा आहना की बात सुनकर ओर गुस्से के साथ साथ कटाक्ष मे आहना की तरफ देखकर बोली,””किसी की कीमती नोकरी चली जाने वाली है बस,,,,,पर उसको तो बस किसी पराए की मदद ही करनी है भले उसकी वजह से उसको कुछ भी हो जाए। ।।””
आहना ये सुनकर ओर इमोशनल होकर रिवा की तरफ देखकर बोली,””मुझे पता है यार तु मेरे अच्छे के लिए ये सब कह रही है पर तुझे पता है ना जब भी मै छोटे डरे हुए बच्चो को एसे सडक के बीच मे देखती हु तो मुझे अपना बचपन याद आ जाता है उसके बाद बस मेरा दिल कुछ समझता नही है ओर वह बस इतना कहता है जा उसके पास ओर उसकी मदद कर!! ओर ये बात तु भी अच्छे से जानती है ना तो क्यो चिढ़ी हुइ है तु?? “”
जब रिवा ने उस बच्ची की तरफ एक नजर देखा तो उसका मासूम चहेरा देखकर वह भी शांत होने लगी।
फिर वह अपना गुस्सा साइड में रखकर और अपने दिमाग को शांत करवाकर बोली,””चल ये सब छोड़ अब ये बता की आगे करना क्या है??
आहना थोडी मुस्कुराकर ओर कुछ सोचकर ओर सामने वाले होटल की तरफ उंगली दिखाकर बोली,””हम उस होटल की तरफ जाते है,पता नही क्यो मुझे एसा लग रहा है वहा पर जाकर हमे थोडा क्ल्यु मिल जाएगा की ये बच्ची किसकी है।””
रिवा को आहना की बात मे दम लगा ओर वे दोनो उस होटल के पास चले गए। वह बच्ची आहना को बस जोर से गले लगाया हुआ था।उस होटल के पास जाकर वे दोनो पूछताछ करने ही वाले थे तब उनके पास एक अधेड उम्र की औरत आती है वह चिंतित होकर ओर उस बच्ची की तरफ देखकर बोली,””आरोही बेबी आप कहा चली गई थी।।पता है मै कितना डर गई थी।””
जब उस बच्ची ने आरोही का नाम सुना तब उसने अपना सिर घुमाकर उस अधेड उम्र की औरत की ओर देखा ओर वह मुस्कुराकर बोली,””अम्मा आप!!””
इतना कहकर आरोही आहना की गोद से उतरकर उस अधेड उम्र की औरत की ओर चली गई।
आहना ओर रिवा ये देखकर थोडा रिलेक्स हो गए पर एक ही सैकेंड मे आहना गुस्सा करके बोली,”आप को कोई अक्ल है की नही??आप एसे कैसे लापरवाह हो सकते हो??
तब आरोही मासूमियत के साथ प्यार भरे आवाज मे बोली,”दि,,दी इन सब मे अम्मा की कोई गलती नही थी मै ही ब्लुन लेने के लिए अपनी कार से उतरकर चलने लगी थी ओर चलते चलते पता नही कैसे मे उस रास्ते पर अटक गई।(फिर वह अपने छोटे छोटे हाथो से अपने कान पकड़कर अम्मा की ओर साथ मे आहना की ओर देखकर माफी मांगती है)आइ एम सोरी अम्मा!!आइ एम सोरी दीदी!!
आहना आरोही की मासूमियत देखकर उसका गुस्सा पिगल जाता है।ओर बस उसके गाल पर किस करके ओर बाय कहकर वहा से रिवा के साथ निकल जाती है।
वहा से निकलकर वे लोग गाडी मे बैठ जाते है।गाडी मे बैठकर रिवा अपनी घड़ी मे समय देखकर ओर चिढ़कर गुस्से मे आहना की तरफ देखकर बोली,”पता नही अब तुम्हे वह जोब मिलेगी या नही??बहुत समय बर्बाद हो गया !! ओर ये सब तुम्हारी बेवकूफी के कारण हुआ है !!! ना तुम ये सब करती ओर ना अपना इतना समय बर्बाद होता।।।।।
रिवा ये सब कहकर बस आहाना की सामने देखा ही था तब अनायास उसके चहेरे पर एक प्यारी सी हसी आ गई।
आहना अपने कान मासूम होकर ओर प्यार भरे अंदाज मे पकड़कर बैठी थी।वह ये पोस मे इतनी प्यारी लग रही थी की कोई भी एसे आहना को देख ले तो उसकी सारी ग़लती या भुल जाए।
रिवा के मन मे जो गुस्सा था वह भी पिगल गया।
रिवा इमोशनल होकर ओर आहना के गाल खिचकर बोलती है,”तेरे जैसी प्यारी पर पागल दोस्त पर कैसे कोई गुस्सा करे!!”
आहना उदास होकर ओर अपने गाल पर हाथ घुमाकर कहती है,”तो इतना करती क्यो हो तुम??”
रिवा यह सुनकर मुस्कराकर आहना के सामने देखा ओर गाडी चलाना चालु कर दिया ।
बाद मे वे लोग वहा पर पहुंच गए जहां पर इंटरव्यूज चल रहै थे।
वहा पर पहुंच ने के बाद आहना ओर रिवा अंदर चले जाते है।अंदर जाने के बाद आहना हांफते हांफते ओर हड़बड़ाकर रिसेप्शनिस्ट को पुछती है,”मे,,,म अभी भी अंदर असिस्टेंट डायरेक्टर का इंटरव्यू चल रहै है??”
रिसेप्शनिस्ट आहना की तरफ कन्फ्यूज ओर बहुत अजीब नजरो से देखती है ओर थोडी देर देखने के बाद वह रिसेप्शनिस्ट कुछ बोल पाती उसे पहले आरव कपूर का असिस्टेंट आया ओर आहना की सामने अजीब ढंग से देखकर ओर कटाक्ष मे बोला,”आप बहुत जल्दी नही आ गए??मतलब आप अगले साल के इन्टरव्यू के लिए अभी क्यो आ गए??, क्योकि अभी तो असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए लडकी फाईनलाइस्ट हो गई है। (आरव कपूर का असिस्टेंट साहीत सिंग आहना की तरफ गुस्से मे देखकर बोले )मेने जब आपका प्रोफाइल HR से मांग कर देखा तो मै आपसे बहुत इम्प्रैश हुआ था इसलिए आपको मेने पर्सनली इन्टरव्यू के लिए कोल किया था पर आप तो हम से भी ज्यादा बीजी हो। तो अभी आप जोब भुल जाओ।।।।””
ये सुनकर आहना साहीत सिंग को समझाते हुए बोली,”आइ एम सोरी सर लेट आने के लिए पर सर कुछ इमरजेंसी के कारण मै समय पर नही आ पाई”।फिर आहना सारी की सारी चीजे असिस्टेंट साहीत को बता देती है।सारी चीजे बताने के बाद वह असिस्टेंट साहीत का हाथ पकड़कर ओर रिक्वेस्ट करके कहती है,”सर प्लीज मुझे एक मौका दिजिए मै आपसे वादा करती हु मै आपको डिसपोइन्ट नही करुंगी।प्लीज सर!!!! प्लीज सर!!!”
रिझन सुन ने के बाद ओर इतनी रिक्वेस्ट सुन ने के बाद असिस्टेंट साहीत आहना को शांत करवाकर कहता है,”मिस आहना आप शांत हो जाइए। पहले मै अंदर जाकर सर से बात करता हु।”
आहना खुश होकर ओर असिस्टेंट साहीत को धन्यवाद भरे अंदाज मे कहती है,”थैंक्यू सर!! थैंक्यू सो सो मच!!!”
असिस्टेंट साहीत ओके कहकर ओर अपना हाथ आहना के हाथ से छुडवाकर अंदर चला जाता है।
जब असिस्टेंट साहीत नोक करके अंदर चला जाता है तब आरव कपूर अपने लेपटॉप पर एक स्क्रिप्ट पढ रहा था।
अंदर आने के बाद आरव को बीजी देखकर वह माफी मांगकर कहता है,”आइ एम सोरी सर !! मै आपको परेशान कर रहा हु पर,,,,थोडा अर्जनट काम था तो सर,,,
आरव यह सुनकर ओर साहीत का मजाक उड़ाते हुए अंदाज मे बोला,”अब यार तुम ये मत कहना की तुमने जो असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए जिस लडकी की तारीफ कर रहै थे वह अब आ गई है।।
यह सुनकर असिस्टेंट साहीत अपनी गर्दन झुकाकर ओर धीरे से बोला,”हा!! सर एक्चुअली उसको कोइ इमरजेंसी आ गई थी इसलिए सर,,,,
आरव यह सुनकर ओर कुछ सोचकर फिर हल्का सा मिस्टीरियस हसी हंसकर ओर कटाक्ष मे बोला,”मिस्टर साहीत आप उस लडकी को कह दिजिए की अभी वह पोस्ट किसी ओर काबिल के साथ साथ समय की कदर करने वाली लडकी को दे दी है।आप जैसे लापरवाह लोगो की कोई जरूरत नही है।।
यह सुनकर असिस्टेंट साहीत थोडा टेंशन मे आ गया क्योकि जब उसने आहना का रिझयुम पढा था तब उसको आहना!!!आरव की कंपनी के लिए फायदेमंद लगी थी।
उसने हर एक एसा कोर्स किया था जो उसकी कंपनी के ग्रोथ मे आगे बढकर फायदा करवा सकती थी।वैसे आरव ने साहीत के लिए ओर उसके परिवार के लिए बहुत कुछ किया था,ओर आरव इतनी बडी कंपनी का मालिक होने के बावजूद वह असिस्टेंट साहीत के साथ सलाह मशहोरा करता था ओर उसके सलाह की रिस्पेक्ट भी करता था।आरव साहीत को असिस्टेंट की तरह नही एक दोस्त की तरह रखता था।इसलिए साहीत भी सच्ची निष्ठा से आरव की कंपनी मे काम करन था।आहना को रोकने की ओर एक वजह ये थी की,,,,
साहीत आहना की खुबसूरती पर मोहित हो गया था।
थोडी देर सोचने के बाद वह एक तरकीब लगाता है।वैसे थोडे दिन के बाद साहीत २ महीने के लिए अपने मां के पास जाने वाला था क्योकि उसकी मां की तबीयत बहुत खराब हो गई थी ओर ये बात आरव अच्छे से जानता था तो इसलिए उसने कुछ सोचकर मन ही मन मे बोला,”आहना सक्सेना चली गई तो अच्छा नही होगा,पता नही उसमे एसी क्या बात है की मै उसकी तरफ अट्रैक्ट हो रहा हु,मुझे कुछ एसा करना होगा जिसे आहना यही रुक जाए।।।
पर मै एसा क्या करु जिसे आहना को यही जोब मिल जाए,”थोडी देर सोचकर साहीत मन मे वापस बोला,”हा!! हा !! क्यो ना मैं अपनी २ महीने की पोस्ट आहना को देकर यही पर रोक दु,,,,हा!! यही अच्छी आइडिया है।।मेरे वापस आने के बाद मै उसको अच्छी पोस्ट पर रखवा दुंगा।जिसे आहना इसी कंपनी मे काम कर पाए।ओर हम दोनो दोस्त बन पाए। ओर क्या पता ये दोस्ती प्यार मे बदल जाए।”
यह सोचकर असिस्टेंट साहीत के चहेरे पर मुस्कान आ गई।
(कही ना कही असिस्टेंट साहीत ये भी जानता था की वह अपनी जगह किसी को रखने के लिए सजेेेशन देगा तो आरव मना नही कर पाएंगा।)
इसलिए असिस्टेंट साहीत ने अपना सजेेेशन देकर पर थोडा हिचकिचाते कहा,”स,,,र,, सर!! मै मानता हु मिस आहना सक्सेना आज लेट हो गई है पर,,सर मेने उनका प्रोफाइल देखा है उनका प्रोफाइल बहुत अच्छा है। सर आप बुरा ना मानो तो मैं आपकों सजेेेशन दु तो!!””
आरव काम करते करते ओर मुस्कुराकर बोलता है,”तुम मुझसे बात करने के लिए कब से परमिशन मांग ने लगे!! बोलो क्या बोलना है??”
असिस्टेंट साहीत अपनी बात हिचकिचाहकर बोला,”सर वैसे आपको पता है ना की मै थोडे समय के बाद अपनी मां के पास जाने वाला हु तो मेरी पोस्ट खाली होगी तो क्यो ना आप दो महीने के लिए उनको असिस्टेंट की पोस्ट दे दो तो।
यह सुनकर आरव हद से ज्यादा कन्फ्यूज के साथ शोक्ट हो गया,,,वह शोक्ट होकर ओर अपना काम बीच मे छोड़कर खुर्शी मे आराम से बैठकर ओर साहीत की तरफ देखकर बोला,”क्या बात साहीत!! लगता है वह लडकी सच में बहुत स्पेशियल है ओर काबिल है नही तो तुम अपनी पोस्ट किसी को एसे ही नही देते !!अब तो उस लडकी को मिलना ही होगा !!!!
चलो कल उसको १० बजे बुला देना।।सपोस कल वह वापस लेट हो गइ तो उसे कहना की कभी भी इस कंपनी मे पाव ना रखे।।।।
यह सुनकर असिस्टेंट साहीत के चहरे पर हल्की सी मुस्कान आ गई ओर वह बाहर जाकर ओर खुश होकर बताता है की,”कल तुम्हे इन्टरव्यू के लिए बुलाया पर असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए नही सर की असिस्टेंट बन ने के लिए।
यह सुनकर रिवा ओर आहना शोक्ट हो गए। पर आहना तो इसमें भी खुश थी। वे लोग खुश होकर असिस्टेंट को थैंक्यू कहकर वहा से चले गए।
वहा से बाहर निकलने के बाद वे दोनो सबसे बडा मौका मिलने की खुशी मे पुरा मुबंई घुमने चले गए।
तो क्या कल आहना समय पर आ पाएगी या वापस से लेट हो जाएगी!!!और आगे चलकर कैसी होगी इन दोनों की केमेस्ट्री ?? और कैसा होगा इन दोनों का इक्वेशन ?? कैसे होंगे वे दोनों दो दिल एक जान??जब की वे लोग एक दुसरे से है इतने अलग।।।। जान ने के लिए पढ़ते रहीए मेरी कहानी ओर प्यार हो गया
Sorry friends me abhi thoda late episode upload ki hu kyonki mujhe kuch emergency agai thi isliye to please try to understand.
Story is good.
Great story!
Nice story
Very nice and excellent episode.
Nice and very exicting episod.