My Psycho Husband | Episode 02

Share

Episode 02

जानवी एकदम से डर गई । डर से उसकी आंखों में आंसू आ गए और वो तुरंत घबराते हुए बोली ,“ ये क्या कर रहे हैं आप ? प्लीज छोड़ दीजिए , मुझे दर्द हो रहा है ।”

लेकिन रोहन उसके गर्दन को कसकर दबाते हुए बोला ,“ तुम्हें सबसे ज्यादा सिर्फ मेरी फिक्र होनी चाहिए ना कि अपने बेटे की , बताओ तुम सिर्फ मेरी फिक्र करोगी ना ?  वरना मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं ।”

जानवी रोहन की आंखों में एक हैवानियत देख सकती थी । उस हैवानियत को देखकर जानवी की आंखों से लगातार आशु गिरने लगे । और उसने आखिर में धीरे से कहा ,“ हां.. हां.. मैं सिर्फ आपसे ही सबसे ज्यादा प्यार करूंगी और मैं सिर्फ आपकी सबसे ज्यादा फिक्र करूंगी , आप प्लीज छोड़ दीजिए मुझे । और मेरा बेटा कहां है ? एक बार मुझे उसे दिखा दीजिए, मैं कम से कम एक बार तो उसे देखना ही चाहती हूं ।”

ये सुनकर रोहन उसे गुस्से से कुछ पल तक देखता रहा और फिर उसे आखिर में छोड़ते हुए बोला ,“ मुझे अभी भी तुम्हारी बातों पर यकीन नहीं है , मुझे अच्छे से पता है कि हमारे बीच बच्चा आ जाने के बाद तुम सारा प्यार उसे ही दोगी , इसलिए तुम अभी उससे दूर रहोगी ।”

ये सुनते ही जानवी एकदम से शौक हो गई। और वो अभी कुछ कह पाती उससे पहले ही रोहन वहां से बाहर जाने लगा । रोहन को ऐसे जाते देख जानवी ने तुरंत घबराते हुए कहा ,“ प्लीज रुक जाइए , ऐसे मत जाइए , मुझे मेरे बेटे को एक बार देख तो लेने दीजिए , मैंने उसे देखा तक नहीं है , उसे मुझे एक बार गोद में लेना है।  प्लीज मैं आपसे हाथ जोड़ती हूं दे दीजिए मुझे मेरे बेटे को , इतना ज्यादा बेरहमी मत दिखाइए ।”

लेकिन रोहन पर तो जैसे इस बात का असर ही नहीं था । उसने उसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया और वहां से बाहर निकल गया । जानवी रोती और बिलखती रह गई । वो एक ऐसी मां थी जो शायद मां कहलाने लायक नहीं थी , क्योंकि उसने जो बच्चे को पैदा किया था वो बच्चा उसकी गोद में अभी तक आया नहीं था । यहां तक कि उसने उसका चेहरा तक नहीं देखा था कि वो कैसा है कैसा नहीं  है ? उसे इस वक्त हद से ज्यादा तकलीफ हो रही थी । वो रोते हुए बोली ,“ क्यों मैं इस इंसान की जिंदगी में आई , आखिर क्यों मैं इसकी कंपनी में काम करने गई , क्यों मैं इसकी नज़रों के सामने आई ? ना मैं इसकी कंपनी में काम करने जाती ना मैं इस इंसान के नजरों में आती , और ना ही ये मुझसे जबरदस्ती शादी करता , और ना आज मैं ऐसी हालत में होती । पूरे 1 साल में मेरी जिंदगी इस इंसान ने तबाह कर दी।  मुझे अब सिर्फ और सिर्फ रोना आ रहा है।  मुझे तकलीफ हो रही है । मैं अपने बेटे से मिलना चाहती हूं , उसे देखना चाहती हूं,  उसे अपने गोद में लेकर प्यार करना चाहती हूं । लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हो सकता , वो उसे लेकर जा चुका है । वो राक्षस इंसान है , वो बिल्कुल पागल है।  उसके अंदर दिल नहीं है , उसने कभी मुझसे प्यार नहीं किया , उसने सिर्फ और सिर्फ मुझे तकलीफ दिया ।”

ये सब कहते हुए जानवी अपने 1 साल पहले के वो पल सोचने लगी जब वो पहली बार रोहन से मिली थी । वो एक छोटे घर से बिलॉन्ग करती थी । वो हरियाणा के एक छोटे से गांव में रहती थी लेकिन वहां पर लड़कियों को उतनी ज्यादा आजादी नहीं दिया करते थे । लड़कियों को हमेशा घर में बंद कर रखा जाता था और छोटे उम्र में शादी कर दी जाती थी।  उसकी भी शादी छोटी उम्र में ही तय कर दी गई थी । लेकिन वो शादी नहीं करना चाहती थी वो अपने दम पर कुछ करना चाहती थी । और अपनी जिंदगी एक आजाद खुले पंछी की तरह जीना चाहती थी । इसलिए वो रातों-रात हरियाणा से भाग कर मुंबई आई । लेकिन वो जब मुंबई आई तो यहां पर गुजारा करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे और ना ही उसके पास ज्यादा पढ़ाई लिखाई की स्किल थी । क्योंकि वो एक लड़की थी तो वहां पर उसे इतना ज्यादा पढ़ाई भी नहीं करवाई गई थी । लेकिन उसने हार नहीं मानी और उसने सबसे पहले पार्ट टाइम जॉब के बारे में सोचा तो यहां पर उसकी एक दोस्त ने उसकी मदद की । उसकी दोस्त खुद एक बड़े से कंपनी में काम करती थी जहां पर उसने भी उसकी जॉब लगवाई । वो एक छोटे से पार्ट टाइम जॉब में बहुत ज्यादा खुश थी । लेकिन एक रात ने उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी । उसे पता भी नहीं था कि वो जिस कंपनी में जॉब करके इतनी ज्यादा खुश है उसी कंपनी का मालिक आगे चलकर उसकी जिंदगी पूरी तरह तबाह कर देगा ।

एक रात उस ऑफिस में उसके पूरे 10 साल कंप्लीट होने की खुशी में पार्टी दी गई थी । जिसमें सभी को इनवाइट किया गया था । वो भी फर्स्ट टाइम ऐसी पार्टी में जाने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी । वो रात उस पार्टी में गई थी और उसी रात उसका सामना उस कंपनी के प्रेसिडेंट यानी कि रोहन खुराना से हुआ था । रोहन खुराना से जब वो पहली बार नशे की हालत में टकराई तो वो रोहन का पोजेशन बन गई । उस रात के बाद से रोहन ने उसे बिल्कुल नहीं छोड़ा । और वो हर रात उसे टॉर्चर करने लगा । वो नशे में थी और उस रात उसने गलती से रोहन के साथ रात बिताई थी । और फिर उसी के बाद से रोहन ने उसके साथ जबरदस्ती करना शुरू किया । पहले तो वो उसे हर वक्त टॉर्चर करता था और जब जानवी वहां से भागने की कोशिश की तो उसने जबर्दस्ती उससे शादी कर ली । जिससे जानवी चाह कर भी कहीं भाग नहीं पाई । और आखिर में उसे अब जिंदगी भर के लिए रोहन के साथ रहना पड़ गया । उसने इसे अपनी किस्मत मान लिया था और अपनी किस्मत के सहारे वो रोहन के साथ किसी तरह रहने लगी । कुछ वक्त में रोहन जो उसके साथ हमेशा बेरहमी से पेश आता था वो थोड़ा नरम पड़ गया था । जानवी भी थोड़ा-थोड़ा उसके साथ खुश रहने लगी थी । लेकिन तभी कुछ ही महीने बीते थे कि जानवी को पता चला कि वो प्रेग्नेंट है । और जैसे ही उसे इसके बारे में पता चला वो काफी ज्यादा खुश थी । उसे लग रहा था कि रोहन को जब ये बात बताएगी तो रोहन भी खुश होगा , क्योंकि उनकी जिंदगी में अब एक छोटा सा मेहमान आने वाला है जिससे उनकी फैमिली पूरी तरह कंप्लीट हो जाएगी । लेकिन जब रोहन को पता चला तो रोहन ने डायरेक्ट उसे अबॉर्शन करने के लिए कह दिया । ये सब जानकर जानवी के पैरों तले जमीन खिसक गई । वो पूरी तरह शौक थी क्योंकि उसे यकीन नहीं हो रहा था कि रोहन उसके साथ ऐसा कुछ करेगा ? क्योंकि वो बच्चा तो उनका ही था और वो अपने ही बच्चे को अबार्ट करने के लिए कैसे कह सकता था ? लेकिन जब उसे उसकी वजह पता चली तो वो और भी ज्यादा शौक थी । वो नहीं चाहता था कि उन दोनों के बीच कोई तीसरा आये या फिर बच्चा आए , उसका खुद का खून ही क्यों ना हो ? ये सब कुछ जानकार अब जानवी को रोना आ रहा था । उसे ऐसा लग रहा था कि वो ये सब कुछ छोड़कर कहीं भाग जाए । और उसने फिर से ये करने की कोशिश की तो रोहन जबरदस्ती उसे लेकर अस्पताल गया और वहां पर उसने उसका अबॉर्शन करवाने का सोचा।  लेकिन डॉक्टर ने जब जानवी की हालत देखी तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वो जानवी का अबॉर्शन नहीं कर सकते क्योंकि जानवी की उम्र भी अभी बहुत कम थी और लगातार ये सब कुछ होने की वजह से वो काफी ज्यादा कमजोर हो गई है । इसलिए अगर उसका अबॉर्शन हुआ तो वो मर सकती है । जिस वजह से मजबूरी में रोहन ने उसके बच्चे को उसके पेट में रहने दिया । और आखिर में अब 9 महीने धीरे-धीरे करके बित चुके थे । जानवी को लग रहा था कि जैसे-जैसे महीने बितेंगे तो रोहन को अपने बच्चे के लिए थोड़ा प्यार होगा , लेकिन महीने बीत गए पर रोहन नहीं बदला । रोहन इसी तरह उसे टॉर्चर करता रहा और हमेशा उससे कहता रहा की बच्चा होने पर भी वो सबसे ज्यादा उससे प्यार करेगी । आखिर में जानवी ने सोच लिया था कि जैसा रोहन बोलेगा वैसा वो करेगी , क्योंकि उसे डर था कि कहीं उसके बच्चे के साथ रोहन जैसा पागल इंसान कुछ करना दे । और फिर आखिर में 9 महीने बीत गए और आज उसके डिलीवरी का वक्त था । आज उसका बच्चा इस दुनिया में आया था । उसने सोचा था कि वो इस बच्चे को पूरा प्यार देगी और पूरी तरह  अपने परिवार में खुश रहने की कोशिश करेगी । लेकिन आज जब उसका बच्चा पैदा हुआ तो उस पागल इंसान ने उस बच्चे को उसे देखने तक नहीं दिया । और उसे उसकी नजरों से पूरी तरह दूर कर दिया । ये सब कुछ देखकर जानवी खुद को पूरी तरह टूटा हुआ महसूस करने लगी । उसे ऐसा लगा जैसे कि उसकी जिंदगी पूरी तरह तबाह हो गई हो । वो सिसककर रोते हुए बोली ,“ अब मैं क्या करूं , मैं कहां जाऊं , किसे अपना दुख बताऊं ? मेरी जिंदगी तो पूरी तरह बर्बाद हो गई । मुझे मेरे बच्चे तक को देखने नहीं दिया गया ।”

ये कहते हुए वो रोने लगी । तभी वहां पर नर्स आई और उसे इस तरह रोते देख घबराकर बोली ,“ मैडम , क्या हुआ ? आप ऐसे रो क्यों रही हो ? अभी अभी आपकी डिलीवरी हुई है , अगर आप ऐसे रोएंगे तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है । प्लीज शांत हो जाइए ।”

तभी जानवी नर्स से बोली ,“ मर जाने दो मुझे , नहीं चाहिए मुझे ऐसी जिल्लत भरी जिंदगी जहां पर मुझे सिर्फ और सिर्फ तकलीफ ही मिली हो । नहीं जीना मुझे , मार डालो मुझे …”

ये कहते हुए जानवी तुरंत इधर-उधर कुछ मारने के लिए ढूंढने लगी । उसे ऐसी हरकतें करते देख नर्स डर गई और जोर-जोर से आवाज लगाते हुए बोली ,“ सर जल्दी आइए , मैडम को कुछ हो गया है । वो रो रही है और खुद को मारने की कोशिश कर रही है ।”

डॉक्टर ये सुनकर तुरंत अंदर की तरफ आते हुए बोला ,“ क्या हुआ मैडम , आप ऐसे बीहेव क्यों कर रही हैं ? आप ठीक तो है ?”

तभी जानवी ने रोते हुए कहा ,“ मुझे नहीं जीना , मुझे मरना है । प्लीज मुझे मार डालो , मुझे मर जाना है ।”

ये कहते हुए वो फिर से इधर-उधर कुछ ढूंढने लगी । लेकिन तभी गेट से गुस्से भरी आवाज आई ,“ बिहेव योरसेल्फ , वरना मैं खुद अपने हाथों से तुम्हारी जान ले लूंगा।”

उस आवाज को सुनते ही जानवी बिल्कुल सन्न रह गई । और एक बार फिर से उसकी आंखों में डर आ गया ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!