Chains of Obsession | Episode 01

Share

Episode 01

रात के काले सन्नाटे में एक लड़की हांफते  हुए उन खाली रास्तो पर  भागे जा रही  थी  और कुछ दुर तक भागने के बाद वो अपनी कमर पर हाथ रखकर लंबी लंबी सांसे लेने लगी  तभी उसे अपने पीछे से फिर से कुछ  गाड़ियों की आवाज आने लगी जिससे उसकी आंखें हैरानी से बड़ी हो गई।

और जब उसने पीछे की ओर मुंह करके देखा तो कुछ गाड़ियां उसके पीछे ही आ रही थी जिसे देख वो  फिर से अपनी सारी ताकत को इकट्ठा कर आगे की ओर भागने लगी।

जहां उसे वो रास्ते लंबे लगने लगे । और पीछे की आती गाड़ियों को देख उसने उस रोड के किनारे जंगल से जाने का फैसला किया और पक्की सड़क को छोड़कर जंगल के रास्ते निकल गई ।

जगल से भागते भागते वो एक खाई के किनारे आ पहुंची ।

जहां आगे  जाने का कहीं पर कोई रास्ता नहीं था और जैसे ही वो पीछे मुड़कर कोई दूसरे रास्ते पर जा पाती   इससे पहले उसके पीछे ही कई कदमों की आहट सुनाई देने लगी।

और जब उसने देखा तो उसके पीछे कई सारे गार्ड अपने हाथों में गन लिए उसे घेर कर खड़े हो गए थे।

जिन्हें देख उस लड़की के चेहरे पर पसीना साफ नजर आ रहा था । और वो  उन सब के आदमी आगे हाथ जोड़ते हुए बोली ” प्लीज मुझे माफ कर दो मुझे जाने दो मैंने जो कुछ भी नहीं  देखा, और मैं  उसके बारे में बाहर किसी को कुछ भी नहीं बताऊंगी ,

पर तभी उन्हीं गार्ड की बीच  से एक नौजवान   शख्स  सामने आया और उसने आते ही कहा”  देखो आखिरी बार तुमसे कहा जा रहा है , वो  चिप कहां है चुपचाप हमारे हवाले कर दो वरना हम से बुरा कोई नहीं होगा ,

तो उस लड़की ने कहा” रूद्र  मेरी बात मानो मैंने कहा ना  वो चिप मेरे पास नहीं है,

सारा क्या तुम सच कह रही हो ? रूद्र उसके करीब आकर उसकी आंखों में देखते हुए कहा

उस समय सारा  की आंखों में डर साफ नजर आने लगा और वो अपनी नजरें चुराते हुए बोली” हां मैं सच कह रही हूं मेरे पास कोई चिप नहीं है मैंने कोई वीडियो नहीं बनाया मेरी बातों का विश्वास मानो ,

जिसे सुन रूद्र के चेहरे पर एक डेविल  इस्माइल आ गई और वह अपना फोन निकालते हुए एक कॉल लगा कर के कहा ” सारा कह रही है कि इसके पास चिप नहीं है तो बताइए अब इसका क्या करें?

तो दूसरी तरफ से बात सुनने के बाद रूद्र  ने अपना फोन रख दिया।

उसके बाद रूद्र ने अपना एक हाथ हवा में उठा कर अपने गार्ड को कुछ इशारा किया।

जिसके बाद एक गार्ड आगे आकर के रूद्र के हाथ में तेज धार का चाकू रख दिया।

चाकु को पकड़ते हुए रूद्र ने कहा” मैंने तुमसे ये उम्मीद नहीं की थी सारा , सो अब तुम्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा , जिसके बाद रूद्र ने सारा की कलाई को पकड़ते हुए चाकू को उसकी कलाई पर रखकर एक पल में उसकी कलाई को काट दिया।

जिसकी वजह से सारा जोर  से चीखते हुए अपने हाथ को पकड़ कर घुटने के बल बैठ गई , क्योंकि उस वक्त उसका हाथ उसकी कलाई से अलग हो चुका था ।

उसका हाथ जिसे रूद्र ने पकड़ा हुआ था और अपने  चेहरे पर एक डेविल स्माइल लिये सारा के कटे हुए हाथ को हवा में उठाते हुए उस हाथ में पहनी हुई एक वॉच को निकालकर हाथ जमीन पर फेंक दिया

वॉच को ओपन करते हुए उसके पीछे से एक चिप निकालकर सारा को दिखाते हुए कहा”  तुमने कहा था कि तुम्हारे पास कोई चिप नहीं है तुमने कोई वीडियो नहीं बनाया तो फिर ये  क्या है?

जिसे देख सारा ने दर्द भरी लहजे में कहा”  तो क्या करती ? तो क्या तुम सबको ये ऐसे घिनौने  काम को होने देने देती ? नहीं हरगिज़ नहीं भले ही आज तुमने मुझसे ये  सबूत हासिल कर लिया हो रूद्र धवन , पर देख लेना एक दिन तुम्हारा सारा काला चिट्ठा सबके सामने आएगा ।

और कोई न कोई तो होगा तो तुम्हें मिटा कर रख देगा,  भले ही आज तुम मुझे मार दो , पर कल तुम्हारी मौत आएगी‌ ,  तुम्हारी मौत रूद्र धवन ।

जिसे सुन रूद्र ने उसके आगे झुकते हुए कहा ” मेरी किस्मत ,  हम सबकी किस्मत से लिखने वाला सिर्फ एक है और वह है RD  जहां अब तुम्हारी  किस्मत मौत  लिख दी गई है , तो अब तुम मरने के लिए तैयार हो जाओ और रही बात मेरी तो मुझे पता है मेरी किस्मत में क्या है,    बाय बाय बेबी, “

इतना कहकर रूद्र सारा के होठों को एक बार किस करके उससे अलग होकर जमीन पर पड़े सारा के कटे हुए  हाथ को उठा कर अपनी जगह से उठकर मुड़कर वहां से जाने लगा।

और जातेजाते एक पल रुक कर अपने गार्ड को देखकर आर्डर देते हुए कहा”  इस लड़की को उठाकर इसी खाई में फेंक दो और ध्यान रहे खाई में फेंकने से पहले अपने अपने बंदूक की सारी गोलियां इसके शरीर में दाग देना।

इतना कहकर रूद्र वहां से चला गया और उसके एक ही ऑर्डर पर उसके सारे गार्ड ने  सारा को घेर कर अपनी सारी बंदूक  को निकाल कर एक के बाद एक सारा पर चलाने लगे।

जहां उस जगह पल वहां सिर्फ बंदूक की गोलियों की आवाज गूंजने लगी ।

और कुछ ही पल में वहां की जमीन पूरी तरह से खून से लथपथ  थी फिर एक गार्ड ने बेजान मर चुकी सारा को उठाकर उसी खाई से नीचे फेंक दिया।

वहीं रूद्र किसी राजा की तरह जा करके अपनी कार में बैठ गया और  उसने अभी भी अपने हाथ में सारा का हाथ कटा हुआ हाथ पकड़ा हुआ था।

जिसे देख उसके चेहरे पर एक डेविल इस्माइल अभी भी थी और कुछ ही पल में सारे गार्ड वापस आकर अपनी अपनी कार में बैठ गए और वो सब वहां से चल दिए

और कुछ ही पल बाद उन सबकी गाड़ी एक बड़े से विला के अंदर दाखिल हुई।।

वो विला जो देखने में एकदम शानदार और खूबसूरत था,  दूरदूर तक बॉडी गार्ड की कड़ी तैनाती थी।  जहां पर एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता था और कुछ ही देर में रूद्र की कार विला के गेट के सामने आकर रुकी और एक  ड्राइवर जल्दी से भागकर आते हुए रूद की कार का डोर ओपन किया और रूद्र कार से बाहर आते ही मिला के अंदर चल दिया।

विला के अंदर आते ही रूद्र अपने ब्लेजर को उतारते हुए सोफे पर फेंक कर विला में बने अपने रूम की तरफ चल दिया ।

रूम में एंट्री करके वो अपनी वॉच को उतार कर बेड पर फेंकते हुए सीधा वॉशरूम में जाकर शावर ऑन कर उसके नीचे खड़ा हो गया ।

और जैसे ही ठंडा पानी उसके बदन पर पड़ा कि उसकी शर्ट पूरी भीग कर उसकी मस्कुलर बॉडी से चिपक गई । जिसमें उसकी मस्कुलर 8 पैक एप्स साफ नजर आ रहे थे।

रूद्र के घने काले बाल जो उसके माथे आंखों तक आ चुके थे और रुद्र आंख बंद किए बस ठंडे पानी को महसूस कर रहा था ।

तभी उसके पीछे से एक म्यूजिक प्ले होने लगा ।

और ठीक उसके पीछे एक लड़की उसके वॉशरूम का ग्लास डोर ओपन करते हुए रूद्र को अपनी मदहोश भरी नजरों से देखने लगी ।

उस वक्त उस लड़की ने रूद्र की वाइट शर्ट पहनी हुई थी जिसमें वो एकदम हॉट एंड सेक्सी लग रही थी ।

उसका बदन दूध जैसा गोरा था , और होठों पर डार्क रेड लिपस्टिक लगाई हुई थी ।

उसके बाल कर्ल हुए कंधों तक आ रहे थे । वो अपनी शर्ट के ऊपर के कुछ बटन अपनी उंगलियों से खोलते हुए रूद्र के ठीक पीछे आकर रूद्र को पीछे से पकड़ते हुए अपने हाथों को रूद्र के शर्ट तक ले जाकर उसके बटन को धीरे-धीरे खोलने लगी।

जहां इस दौरान वो लड़की रूद्र से चिपके हुए उस शावर के नीचे उसके साथ भिग रही थी ।

और जब रूद्र को अपने बदन पर किसी के होने का एहसास हुआ तो उसकी आंखें अचानक से खुल गई।

उसने उस लड़की के हाथ को पकड़कर झटके से खींचते हुए अपने सामने कर वॉल से सटा दिया।

रुद्र की इस हरकत से वो लड़की थोड़ी सी डर और सहम गई ।

पर रूद्र के चेहरे और उसके चार्म को देखकर अपने चेहरे पर एक डेविल इस्माइल लिए रूद्र से अपना हाथ छुड़ाकर रुद्र के शर्ट के बटन को खोलने लगी।

जिन्हें देख रूद्र ने कहा -” baby don’t do it or you know what i can do?

पर वो लड़की जिसका नाम आयशा था वो अपनी आंखें छोटी करते हुए रूद्र से बोली -” आई नो बेबी तुम क्या कर सकते हो , इसीलिए तो मैं यहां पर हूं वो भी तुम्हारे सामने।

रूद्र उसके और करीब आते हुए उसके होठों के करीब अपने होठों को ले जा करके अपनी सेडक्टिव वॉइस में कहा-” तुम एक सोते हुए शेर को जगा रही हो, तुम जानती हो इसके बाद अंजाम क्या होगा ? तो अच्छा होगा दूर रहो अभी मुझसे ,

पर आयशा ने रूद्र की बातों को नजरअंदाज कर उसकी शर्ट को उतारते हुए बोली -” यहां मैं सोते हुए शेर को जगाने आई हूं बेबी , और मुझे इस शेर से डर नहीं लगता समझे।

इतना कहते हुए आयशा ने रूद्र की शर्ट को उतार दिया जो कि वही फर्श पर गिर पड़ी।

जिन्हें देख रूद्र की नजर एक बार फर्श पर गई तो वो अपनी नजरों को उठाते हुए आयशा को और उसकी पूरी भीगे हुए बदन को देखा।

जिसके बाद उसने अपने एक हाथ से ही आयशा की शर्ट को पकड़कर फाड़ते हुए उसके बदन से अलग कर दिया।

आयशा उसके सामने थी । जिसे देख रुद्र का खुद पर से कंट्रोल्ड खत्म होता जा रहा था।

जिसके बाद वो आयशा को उसकी कमर से पकड़ कर उसके होठों को अपने होठों में लगाकर उसे पैशनेट लिप किस करने लगा।

इस दौरान वो दोनों ही शावर के नीचे ठंडे पानी से भी रहे थे ।

आयशा के सॉफ्ट हाथ रूद्र की मस्कुलर बॉडी उसकी पीठ पर घूम रहे थे ।

रूद्र अपने मजबूत हाथों से आयशा की नाजुक कमर से होते हुए उसकी पूरी पीठ को सहला रहा था।

जहां इस किस के दौरान आयशा की सांसें उखड़ने लगी थी पर रुद्र उसे छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था।

जिसकी वजह से आयशा ने रूद्र की लिप्स पर बाइट कर लिया और रुद्र को उससे अलग होना ही पड़ा

जब आयशा ने रुद्र की लिप्स को देखा जिस पर रेड ब्लड लगे हुए थे जिन्हें देख आयशा ने डेविड स्माइल से कहा -* बेबी यू सो वाइल्ड !

रूद्र ने डेविल इस्माइल के साथ कहा-” अभी कहां ? बेबी अभी तो मैंने शुरू भी नहीं किया और तुम्हें इतनी जल्दी मैं वाइल्ड लगने लगा ।

अभी तो तुम्हें मैं हैवेन दिखाने वाला हूं, उसके बाद रूद्र आयशा को खींचकर एक झटके से अपनी गोद में उठाकर कमरे के बाहर की ओर चल दिया।

और उसे बेड पर लेटाते हुए टेबल पर रखे एक रिमोट को उठाकर बटन प्रेस किया ।

जिससे ए सी का टेंपरेचर बड़ा और रूम ठंडा होने लग

ये देख आयशा की आंखें हैरानी से बड़ी हो गई ।

उसने रूद्र से कहा-” इस वक्त हम दोनों ही भीगे हुए हैं तो रूम को ठंडा क्यों कर रहे हो बेबी? हम दोनों को ठंड लग जाएगी?

रुद्र रिमोट को वहीं फेंकते हुए आयशा के ऊपर आकर उसकी आंखों में देखते हुए कहा-” उसकी फिक्र तुम मत करो बेबी! तुम्हें ठंड नहीं लगेगी , क्योंकि जब तक मैं हूं मैं तुम्हें ठंड लगने ही नहीं दूंगा। इतना कहकर उसने आयशा को एक बार फिर किस करने लगा । और इस पर उनकी किस और डीप होती जा रही थी,

इस दौरान रुद्र के हाथ आयशा की पूरी बॉडी पर घूम रहे थे । और आयशा के हाथ भी रुद्र की पीठ को सहला रहे थे । कुछ ही देर में उस रूम का तापमान पूरी तरह से बदल गया। वहां पर सिर्फ तेज सांसे और आयशा की सिसकियो कि आवाज गूंजने लगी।

पर दोनों ही उस पल को पूरी तरह से एंजॉय कर रहे थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!