AI world | Episode 01

Share

रॉय और रितु एक दूसरे को गले लगाए हुए थे । वह दोनों बहुत खुश थे ।

तभी अचानक ऋतु के सर पर किसी ने जोरदार वार किया । उसके सर से खून की धारा बहने लगी ।

वह धीरे – धीरे सरकते सरकते रॉय के हाथों से छूट कर नीचे गिर गई और रॉय को उसके सामने वही लड़के दिखे जिन्होंने कॉलेज में रॉय को गिरा कर उसका मजाक बनाया था और रितु ने उन्हें सबक सिखाया था

रॉय ने खून से लथपथ रितु के सिर को अपनी गोद में रखकर जोर जोर से चिल्लाने लगा “ रितु रितू रितु उठो उठो । ”

रितु कुछ बोल नहीं पा रही थी । उसने अपने हाथों से रॉय के हाथ को पकड़ा और उससे धीरे-धीरे कांपते हुई आवाज में बोली “ मैं पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ जीना चाहती हूं रॉय ।  क्या तुम जिंदगी भर मेरा साथ दोगे??? ”

रॉय ने सर हिला कर हां कहा ।

“ तुम्हें कुछ नहीं होगा । मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगा ” रॉय ने रोते हुए कहा ।

रितु ने रॉय के चेहरे को अपने हाथों से छुआ ।

“ मैं तो हरदम तुम्हारे पास रहती हूं । यहां तुम्हारे दिल में मैं हरदम रहती हूं और हरदम यहीं पर रहेंगी । ” उसने रॉय के दिल पर हाथ रखते हुए कहा ।

राय ने रितु को अपनी बाहों में भर लिया । तभी अचानक से उन गुंडों में से एक ने रॉय के टांग पकड़ कर उसको खींचने लगा । रॉय और रितु एक दूसरे का हाथ छोड़ना नहीं चाहते थे । लेकिन वो उनको खींचकर अलग कर देते हैं । 

रॉय खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश कर रितु के पास जाने की बहुत कोशिश करता है लेकिन वह उन लोगों से कमजोर था । वह खुद को नहीं छोड़ा पाता है और रितु के पास नहीं जा पाता है ।

रितु जमीन पर जिंदा लाश की तरह पढ़ी हुई रॉय के पास जाना चाहती है । वह रॉय की और अपनी हाथ फैलाकर उसके पास जाना चाहती है । उन गुंडों में से वह लड़का जिसको रितु ने चांटा मारा था वह ऋतु के पास जाता है और उसके हाथ को अपने पैरों से कुचलता है ।

“ छूना भी मत उसे । छोड़ दो उसे । वरना मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा । छोड़ दो रितु को । ” रॉय गुस्से में चिल्ला कर बोला ।

 उस लड़के ने ऋतु के बालों को पकड़कर उसके सिर को उठाया और बोला “ इन्हीं हाथों से ना तूने मुझे चाटा मारा था । आज तेरे हाथ मेरे पैर के नीचे है देख । आज के बाद से मेरी तरफ हाथ तो क्या कोई उंगली उठाने की भी जरूरत नहीं करेगा । ”

“ और तूने तूने मुझ पर उस दो टके के लड़की के लिए तूने मुझे चाटा मारा । आज देख तेरे सामने मै इसका क्या करता हूं । ”

जीतू ने धीमी आवाज में लेकिन गुस्से से भर कर उससे बोली “ तू बस एक कुत्ता है । जो कि सिर्फ भॉक  सकता है । तू एक नंबर का डरपोक है अगर तुझ में दम होता तो सामने से वार करता । तब देख लेते कि तू कौन है और तुझे भी पता चल जाता है कि तेरी औकात कितनी है । ” 

“ औकात तो अब तू मेरा देखेगी । पेट्रोल लावो बे । ” उसने अपने आदमियों से चिल्लाकर कर कहा ।

“ देख अब तेरे सामने में तेरे इस आशिक का क्या करता हूं । ”

“ बांध दो इसको ” उसके आदमियों ने रॉय को एक खंभे से बांध दिया ।

 “ मैं इसे पूरी तरह नहीं मारूंगा । इसे तो मैं तड़पा तड़पा कर मारूंगा । ”

उसके आदमियों ने रॉय को खंभे में बांध दिया और वह लड़का रॉय के पास पहुंचा ।

रॉय ने गिड़गिड़ाते हुए कहा “ देखो यह सब मेरी वजह से हुआ । इसमें रितु की कोई गलती नहीं है । मैं हीं गिरा जिसके कारण रितु ने तुम को मारा । मैं अगर ध्यान से देख कर चलता तो मैं नहीं गिरता । यह सब मेरी गलती है । तुम रितु को छोड़ दो । तुम उसे जाने दो सब गलती मेरी है । चाहे तुम मेरे साथ तुम जो भी करो । मुझे मार दो लेकिन जीतू को जाने दो । ”

 “ जाने तो दूंगा । दोनों को जाने दूंगा लेकिन सीधा ऊपर । तुम दोनों को सीधा ऊपर भेज दूंगा । ” उसने अपना एक हाथ बढ़ाया और उसकी एक आदमी ने उसके हाथ में पेट्रोल का डब्बा दे दिया ।

उसने रॉय के आधे शरीर पर । बाएं भाग की ओर पूरा पेट्रोल डाल दिया क्योंकि वह उसे पूरा जलाना नहीं चाहता था । वह उसे तड़पा तड़पा कर मारना चाहता था । इसीलिए उसने उसके आधे शरीर पर ही पेट्रोल डाला ।

उसने अपने जेब से लाइटर निकालते हुए कहा “ तुझे आजादी चाहिए थी ना । देख मैं तुझे इस दुनिया से ही आजाद कर रहा हूं । ” 

उसने लाइटर जलाकर उसके शरीर के बाएं और पेट्रोल वाले हिस्से की तरफ फेंक दिया । रॉय का आधा शरीर आग में जलने लगा । वह दर्द से चिल्लाने लगा ।

रितु यह देखकर चिल्लाने लगी “ छोड़ दो उसे छोड़ दो उसे । ”

“ इसमें इसकी कोई गलती नहीं है । छोड़ दो उसे उसने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है । ” रितु ने रोते हुए कहा

वह लड़का रितु के पास आया और उसका मजाक बनाते हुए बोला “ ओ ले ले ले ले ले रोते नहीं रोते नहीं चुप हो जाओ । ”

 “ तु भी एक दिन मुझसे ज्यादा रोएगा ।  देख लेना अगर भगवान ने तेरे कर्मों की सजा नहीं दी तुझे तो तू देख लेना । कुत्ते की तरह मरेगा तू । कुत्ते की तरह । अपनी मौत को भी तरस जाएगा तू । तू देख लेना । तूने मुझसे मेरा प्यार छीना है । तू कभी भी खुश नहीं रह पाएगा । खून के आंसू रोएगा तू खून के । तेरे इन पापों का हिसाब जरूर होगा । ” रितु ने गुस्से में कहा ।

“ क्या करेगी तू ??? बोल क्या करेंगे  ? मारेगी मुझे  ? तू तो उठ भी नहीं सकती है । तू क्या मारेगी मुझे अब तो तू खुद मरने वाली है । ”

“ अच्छा मरने के बाद । तू भूत बनकर मुझे मारने आएगी । आना जरूर भूत बनके आना । योर मोस्ट वेलकम । ” उसने रितु का मजाक उड़ाते हुए कहा और हम सभी हंसने लगे ।

रितु ने गुस्से में कहा “ हंस लो । खूब हंसो क्योंकि शायद अब जिंदगी में तुम्हें कभी दोबारा हंसने का मौका ना मिले । क्योंकि इसके बाद तुम चैन से सो नहीं पाओगे । ऊपरवाला तुम्हें इसकी सजा जरूर देगा । उड़ा लो हमारा मजाक । ”

“ अरे इसकी अकड़ तो जा ही नहीं रही है । ”

“ देख । उधर देख उधर । मैंने तेरे आशिक का क्या हाल किया है । अभी भी तेरी अकड़ उतरी नहीं है । मुझसे जो भी टकराएगा । वह ऐसे ही आग में जल जाएगा । आग हूं में आग । मुझसे जो छुएगा वह चल जाएगा । ” उस लड़के ने चिल्लाते हुए कहा ।

” तेरे इस आग को बुझाने वाला एक दिन जरूर आएगा । ” रितु ने उस लड़के की ओर उंगली दिखाते हुए कहा ।

 “ कौन बुझाएगा मेरी आग को ? कौन बुझाएगा ? बता तू  बुझाएगी मेरे आग को  तू ? ” उसने गुस्से में बोलते हुए एक लोहे का एक मोटा रॉड उठाया और रितु की और बढा ।

रॉय खुद जल रहा था लेकिन फिर भी उसने चिल्लाकर बोला ” रितु को छोड़ दे । रितू को कुछ मत करना । छोड़ दो उसे जाने दो उसे । ”

रॉय चिल्लाता रहा लेकिन उस लड़के ने जोर से रोड घुमाया और रितु के सर पर वार किया । वार इतना तेज था की रितु बेजान सी हो गई । अब वह हिल भी नहीं पा रही थी ।

उसने रॉय की ओर जो हाथ बढ़ाया था । वह वैसे ही जमीन पर गिर पड़ा । वह अब बोल भी नहीं पा रही थी । बस उसकी नजरें रॉय की तरफ थी ।

 रॉय देखकर बौखला गया वह चिल्लाने लगा “ रितु रितु रि…………..तु………………..”

क्या हुआ इसके बाद ??? क्या रॉय रितु को बचा पाएगा या वो भी रितू के साथ खुद भी मर जाएगा ??? क्या उन गुंडों को कभी उनकी सजा मिल पाएगी ??? क्या रितु और रॉय अपना प्यार पूरा कर पाएं

गे ??? जानने के लिए पढ़िए  अगला एपिसोड ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!