13 दिसंबर को एक फिल्म ‘जीरो से रीस्टार्ट’ रिलीज हुई। यह फिल्म पिछले साल की मूवी ’12th फेल’ की मेकिंग पर बेस्ड है।
भारतीय सिने इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी फिल्म की मेकिंग या यूं कहें तो BTS (बिहाइंड द सीन्स) पर एक अलग फिल्म बनाई गई है।
इसके प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने कन्फर्म किया है कि यह कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं, बल्कि एक प्रॉपर फिल्म है। उन्होंने दैनिक भास्कर को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है।
विधु विनोद चोपड़ा के 3 सिद्धांत हैं, जो वे अपनी फिल्मों के जरिए दिखाने की कोशिश करते हैं..
- एंटरटेनमेंट– लोगों का मनोरंजन करना
- एजुकेशन – फिल्म के जरिए कुछ सीख देना
- एलिवेट- हमेशा आगे बढ़ते रहना
