Urfi Javed Lahses Out On Rahul Raj: अतरंगी फैशन के दम पर एक अलग ही पहचान कायम करने वाली उर्फी जावेद के सोशल मीडिया पर फैंस से ज्यादा हेटर्स हैं। यूं तो उर्फी जावेद बेहद रॉयल तरीके से अपने ट्रोल्स को इग्नोर करती हैं लेकिन इस बार उर्फी से एक शख्स का आलोचना बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने सोशल मीडिया पर ही रिएक्ट कर दिया है।

राहुल ने उर्फी को कहा कार्टून
हाल ही में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक ड्रेस पहनी थी जिसे ड्रैकरीज यानी ड्रैगन जैसा लुक दिया था. वाइट ऑफ शोल्डर गाउन के ऊपर ड्रैगन बना था, जिसमें लाइट्स जल रही थीं. फोटो देखने के बाद कई लोगों ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) की क्रिएटिविटी की तारीफ की थी. वहीं हमेशा की तरह कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया है. पोस्ट पर आए सभी कमेंट्स में से एक कमेंट का स्क्रीनशॉट एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया है. यह कमेंट प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज (Rahul Raj) का था. कमेंट में उन्होंने लिखा था, ‘कार्टून ये लड़की…उसके लिए सर्कस ही सही जगह है.’
राहुल ने पलटकर दिया उर्फी को जवाब
राहुल राज (Rahul Raj) के इस कमेंट पर जवाब देते हुए उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने लिखा- ‘तुम्हारे लिए जेल ही सही जगह है, हम सबको प्रत्यूषा याद है.’ राहुल ने उर्फी को जवाब दिया है, ‘हाहा, तुमने तो दिल पर ले लिया, ये तो कॉम्प्लिमेंट था. लोग सर्कस के टिकट खरीदते हैं.’
राहुल पर था प्रताड़ित करने का आरोप
प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) की आत्महत्या के बाद राहुल पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे. अगस्त 2023 में मुंबई कोर्ट का स्टेटमेंट था कि राहुल ने जो हैरासमेंट किया है इससे प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) ने आत्महत्या करने के बारे में सोचा.