जय श्री राम दोस्तों!
इन्ट्रो ऑफ स्टोरी एण्ड characters
ये 18 साल की मासूम लड़की, मान्या, एक वैषया की अनाथ बेटी है, जिसे बीकानेर के एक छोटे से गाँव में रहने वाली उसकी मासी ने पाला है। मान्या की जिंदगी सरल और शांत थी, लेकिन उसे पता नहीं था कि उसे प्यार करने की सजा मिलेगी। और उस को करनी पड़ेगी अपने से दोगुनी उम्र के आदमी के साथ शादी । जिसे पूरी दुनियाँ संघार सिंह तोमर के नाम से जानती है । बीकानेर की राजगद्दी का एक वारिस और business world किंग । जिस के साथ जुड़ा है एक गहरा राज की उस के करीब जाना यानि अपनी मौत को दावत देना । जो भी संघार से रिश्ता बनाता है वो खो देता है अपनी जान । क्या मान्या भी खो देगी अपनी जान?? किस से प्यार किया था मान्या ने जानने के लिए पढिए “Throne of Love” सिर्फ pockevibe पर ।
संघार सिंह तोमर
बीकानेर के राजपरिवार का सब से बड़ा बेटा और business world का किंग । जिस की ज़िंदगी में जो भी आता है वो अपनी जान गवा देता है । चाहे वो उस के माँ बाप हो । उस का भाई हो या फिर उस के बचपन का प्यार उस की पत्नी । उस के साथ जुड़ा है एक गहरा राज जिस से अनजान है संघार और उस के अपने । अपनी पत्नी की मौत 10 सालों बाद करने जा रहा है संघार दूसरी शादी । क्योंकि उसे चाहिए अपनी राजगद्दी का वारिस । ये जाने बिना की जिस से वो शादी करने जा रहा है वो है उस से बहुत ही छोटी और एक वैषया की बेटी । संघार जिसे ज्यादा सब से प्यारा है अपना कुल, खानदान और सन्मान ।
मान्या
एक अनाथ लड़की जिस की माँ उसे जन्म देते ही अपनी बहन के हाथों में देकर मर गई । जो की अपनी मौसी के ससुराल में ताने और मार खाकर पली बड़ी । जहां उस के साथ हुआ उस का शरीरक शोषण और अंत में उसे अपनी भलाई के लिए उसे बेच दिया गया । पर मान्या की ज़िंदगी जुडने जा रही है संघार से ।
कहानी के main किरदारों से मिल लिए । कल जानेंगे क्या होता है कहानी में ।