Episode 01
फिल्मी स्टारो को सम्मानित करने के लिए अवॉर्ड समारोह चल रहा था।चारो ओर रोशनी फैली हुई थी।सब हिरो हिरोइन तैयार होकर अपनी चेर पर बैठे हुए थे।किसी के चेहरे पर खुशी थी तो किसी के चेहरे पर जलन भावना साफ साफ दिखाई दे रही थी।कोई नर्वस था तो कोई अपनी परफॉर्मेंस को लेकर कॉन्फिडेंस था।कोई साथ मे बैठकर गॉसिप कर रहै थे तो कुछ लोग अवॉर्ड समारोह का आनंद दे रहै थे।चारो ओर शोरगुल चल रहा था।साथ मे सारे जहा की मीडीया उनको कवर कर रही थी।यु कहना गलत नही होगा की वहा का माहोल बहोत लुभावना था।सारे अवॉर्ड ओल्मोसट खत्म हो गए थे ओर आखिर अवॉर्ड न्यु फिमेल बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड का अनाउंस मेन्ट करने स्टेज पर दिग्गज अभिनेत्री सनाया मुखर्जी आइ थी।
जब उन्होने लिफाफा खोला तब सारी एक्ट्रेस के दिल जोरो से धडक रहै थे ओर नजरे बेताब हो रही थी। दुसरी तरफ सनाया मुखर्जी इम्प्रेस के साथ खुश होकर बोली” मै बहोत खुश हु की इस लडकी को अवॉर्ड मिल रहा है क्योकि इस लडकी ने बहोत कम समय मे सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है,ओर इस लडकी का नाम है,,,,,,,”आहना सक्सेना ” “
जब आहना ने अपना नाम सुना तब आहना जो चेर पर बैठी हुई थी वह चौक कर ओर खुशी के मारे अपने मुह पर हाथ रखकर खडी हो गई ओर वह अपनी लंबी ड्रेस के साथ साथ हाइ इल्स मे चलकर स्टेज की ओर जाने लगी।जब आहना स्टेज पर जा रही थी तब सब एक्ट्रेस जलन के मारे पर,,,,,अपने चहेरे पर फेक मुस्कान के साथ आहना को देखे जा रहै थे।आहना अपना खुशी से भरा ओर साथ मे खुबसूरत ओर अट्रैक्टीव चहेरा लेकर स्टेज पर चली गई। स्टेज पर जाने के बाद ओर सनाया मेम से अवॉर्ड लेकर वह अपनी स्पीच देने ही वाली थी तब अचानक उसकी ऑपोजीट राइवल रिया खन्ना आहना के करिब पानी का ग्लास लेकर खुन्नस मे चलकर आ रही थी।आहना रिया को एसे देखकर थोडा अजीब तो लग रहा था। वह रिया को रोक पाती उसे पहले ही वह आहना के चहेरे पर पानी फेक देती है ओर आहना अपनी निंद से गुस्से मे चिल्लाते उठकर बोल है यु,,,,,,, पर जब उसने अपनी आंखो मेसे पानी साफ करके ओर आंखे खोलके देखा तो आहना की सौतेली मां उसके सामने एक पानी का खाली ग्लास पकड़कर ओर गुस्से मे खडी थी।
जब आहना ने उसके सामने उसकी सौतेली मां को खडा देखा तब वह अंगडाई लेने के साथ चिढ़कर बोली,””क्या मिसिस सिमा सक्सेना!!आपने मुझे एसे क्यो उठाया?? पता है मै(आहना आगे कुछ बोल पाती उसे पहले सिमा सक्सेना आहना के सामने गुस्से के साथ साथ कटाक्ष मे बोली)मुझे पता है तु आगे क्या बोलने वाली है??तु एक बडी एक्ट्रेस बन गई थी, इन्फेक्ट तुझे बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड भी मिलने वाला था पर मेने तेरे सपनो पर मानी फिरा दिया।
पर महारानी!! सपनो से घर नही चलता पैसो से घर चलता है,इतनी बडी होने के बावजूद आप के पास एक ढंग की नौकरी भी नही है,पर आपकी छोटी बहन सोना जिसने अभी अभी ग्रेजुएशन किया है उसने अपना करियर बनाने के लिए नौकरी ढुंढना चालु किया ओर देखो उसे अच्छी नौकरी मिल भी गई,पर आप बस सपने ही देखो।मेरी सोना कितनी काबिल है,ओर फुल जैसी नाजुक होने के बावजूद इतनी मेहनत कर रही है ओर तु,,,,
आहना ये सब सुनकर गुस्से मे बोली,””मिसीस सक्सेना शायद आप भुल रहै हो की आपकी बेटी को जो बेस्ट जोब मिली है वह किसकी वजह से ओर कैसे मिली है??आपने मेरा अपोइन्ट मेन्ट लेटर कैसे अपनी बेटी के नाम पर करवाया था मेरे पिताजी को मजबूर करवाकर तो प्लीज!!तो आप उस बात पर जाइए ही मत।।।।
ओर दुसरी बात मै कोशिश कर रही हु पर मुझे जोब नही मिल रही है तो मै क्या करु??(आहना की सौतेली मां ये सुनकर गुस्से मे आहना की तरफ उंगली दिखाकर बोली)देख मै तुझे सिर्फ १० दिन दे रही हु,इस दश दिन मे तुझे नौकरी नही मिली तो खाना पीना भुल जाना,क्योकि तुझे यहा कोई खाना नही देगा समझी।।।
आहना की सौतेली मां घमकी देकर चली गई। उनके जाने के बाद आहना अपने बेड से उदास होते उतरकर अपने आप से बोली,””चल बेटा जल्दी से तैयार होने चली जा ये नौकरी नही मिली तो तेरी नाम की मां तेरा जिना हराम कर देगी।।।””(आहना अपनी आंखो मे उम्मीद के साथ बोली)ओर आज जिस नौकरी के लिए इन्टरव्यू देने जाना है वह बहोत बडी ओर काबिल जगह है सपोस मुझे वहा नौकरी मिल गई तो पैसे तो अच्छे मिलेंगे पर उसके साथ साथ मेरा अधुरा सपना पुरा होने की संभावना है,तो बेटा फटाफट तैयार होने चली जा,इस जोब के इन्टरव्यू के लिए थोडा सा भी लेट हुइ ओर ये जोब चली गई तो,,,, नही!! नही!! आहना शुभ शुभ बोल,,(अपने आप से बात करके आहना तैयार होने चली जाती है।
Introduction Of Ahana Saksena
आहना सक्सेना एक मिलडकलास घर से बिलोंग करती है।आहना की मां के गुजर ने के बाद उसके पापा पियुश सक्सेना ने आहना की खुशी के लिए दुसरी शादी सिमा जी के साथ की थी।उनको डर था की आहना अपनी मां को याद करके ना रोए इसलिए उन्होने शादी की थी पर सिमा सक्सेना शादी से पहले आहना के पापा के सामने बहुत दयालु ओर संस्कारी के साथ सबको प्यार करने वाली बेचारी ओरत बनकर मिला करती थी।इतने सारे अच्छे गुण देखकर आहना के पापा ने सिमा जी से शादी कर भी ली थी। पर शादी के बाद उनके घीरे घीरे सारे असली रंग बाहर निकलकर आ रहै थे।पर ये सब आहना के पापा को समझने मे इतना वक्त लग गया की वह कुछ कर ही नही पाए।।क्योकि तबतक आहना की सौतेली बहन सोना का जन्म हो गया था।सोना वैसे इतनी बुरी नही,थी पर उतनी अच्छी भी नही थी।आहना अपनी सौतेली मां को मां मानती ही नही थी इन्फेक्ट वह उनसे नफरत करती थी।पर वह चुप थी तो बस अपने पापा के कारण। आहना अपने पापा से बहोत प्यार करती थी।
देखने मे आहना बहोत ही ज्यादा सुंदर ओर अट्रैक्टीव थी।आहना दुध जितनी गोरी थी उसकी आंखो का रंग काला था।पर उसकी आंखो मे जो गहराई थी उस गहराई को कोई भी मेजर मेन्ट से मापा नही जा सकता था।उसकी नाक सीधी ओर सपाट थी पर जब वह नाक मे नथनी पहनती थी वह बेहद क्युट लगती थी।ओर उसके होटो के बारे मे क्या कहना !!उसके होट लाल टमाटर जैसे थे।मतलब बेहद आकर्षित थे।ओर उसके शरीर की रचना तो भगवान ने लगता था की फुर्सत मे ही बनाई थी।स्लीम ओर सेक्सी। आहना को किसी लडके को आकर्षित करने की जरूरत ही नही पडती थी लडके अपने आप आर्कषित हो जाते थे।जो कोई भी आहना को एक नजर देख ले तो भुुल ना पाए,उसमे उनलोगो की कोई गलती थी ही नही,क्योकि आहना की पर्सनालिटीव थी ही एसी!!!।वैसे आहना को एक एक्ट्रेस बन ना था।पर इतने सारे ओडिसन देेेने के बाद भी कोई रोल नही मिल पाया था।।।।एकटींग के कोर्स के साथ साथ उसने ठिऐठर भी किए थे।उसके साथ साथ असिस्टेंट डायरेक्शन का कोर्स भी किया था।
पर आज आहना जिस जगह पर ओडिसन देने के लिए जाने वाली है वह असिस्टेंट डायरेक्शन की पोस्ट के लिए ही है,,,,,, पर वहा पर जाने की ओर एक वजह यह थी की क्या पता??उसे वहा पर एकटींग का मौका भी मिल जाए!!!!इसलिए आज वह बहोत नर्वस थी।पर एक्साइटेड भी थी।
आहना बाथरूम से नाहकर बाहर आइ ओर उसी समय उसका फोन बजा ओर उसने फोन पर रिवा वर्मा का नाम देखा तो उसने उठाकर हाइ बोला।।।।
Introduction Of Riva Verma
रिवा वर्मा आहना की बचपन की दोस्त है।आहना के मां की डेथ के बाद रिवा ओर आहना बहोत क्लोस आ गए थे।आहना अपने दिल की सारी बात रिवा से करती थी।रिवा एक अपर मिडल क्लास फेमेली से बिलोंग करती है।पर रिवा का परिवार आहना को बेटी की तरह ही रखता था ओर है।उनदोनो का स्कुल भी सेम था ओर तो ओर उनदोनो का कोलेज भी साथ सेम था।रिवा आहना को दोस्त की तरह ना मानकर बहन की तरह ही मानती थी।ओर आहना भी रिवा को बडी बहन का दर्जा देती थी।आजतक जितने भी इंटरव्यू हो या ओडिसन हो रिवा हमेशा आहना के साथ ही गई थी। जब रिवा को पता चला की आहना को जोब के लिए कपूर एन्ड सन्स प्रोडक्शन के कंपनी से इन्टरव्यू के लिए कोल आया है यह जानकर रिया भी बहुत खुश हो गई। उसकी खुश होने की वजह ये थी की वह आरव को मन ही मन मे पसंद करती थी।जब पहलीबार वह आहना के साथ उसके ओडिसन की जगह पर गई थी तब उसकी मुलाकात अनजाने मे आरव के साथ हुई थी ओर जब उसने आरव को देखा तब वह अपना दिल हार बैठी थी।
रिवा का नाम देखकर आहना फोन उठाकर पुछती है,””कहा पहोची तुम??””
रिवा थोडी एकटींग करके ओर आहना को चिढाने के लिए बोली,””मेडम पुछ तो ऐसे रही है जैसे बोलेगी मै तो बस अभी बाहर आइ,जबकी तु अभी बाथरूम से नाहकर आइ होगी।””
आहना ये सुनकर शोक्ट के साथ कन्फ्यूजन मे पुछती है,””तुझे हरबार कैसे पता चल जाता है की मै अभी कहा से निकली ओर मै क्या कर रही होगी??””
रिवा आहना अपनी कार से निकल कर ओर आहना के घर की तरफ चलकर पर शान से अपने कंधे के बालो को हटाकर ओर गर्व के साथ बोली,”‘मेरे अंदर एक सुपर पावर है जिसे मुझे सब पता चल जाता है।जैसे की तु क्या करती है वगैरा वगैरा,,,,””
आहना ये सुनकर ओर नकली हसी हसकर ओर रिवा का मजाक उडाकर बोली,””हा,,,,,हा,,,हा,,,,,हो गया मजाक (आहना थोडी कयुरियस होकर)बोलना यार तुझे कैसे पता चल जाता है??””
रिवा प्यार से मुस्कुराकर बोली,””अरे मेरी प्यारी बुद्धू!!!तुम मेरी जान है भले हम दोस्त हो पर तु हमेशा मेरी प्यारी नटकट बहन है इसलिए। ।।””
आहना ये सुनकर ओर थोडा इमोशनल होकर बोली,””थैंक्यू यार!!मेरे साथ हमेशा रहने के लिए!!
रिवा ने जब आहना की इमोशनल आवाज सुनी तब वह आहना को इन्टरव्यू का याद करवाकर बोली,””तुम भुल रही हो की अभी हमे इन्टरव्यू देने के लिए जाना है तो वहा से आकर हम ढेर सारी इमोशनल बात करेंगे फिलहाल तुम तैयार होकर कमरे से बाहर निकलो मै तुम्हारे घर मे ही खडी हु।
तब आहना फटाफट तैयार होकर बाहर चली आती है।वैसे तो आहना को मेकअप की जरूरत ही नही है क्योकि वह सिंपल भी बहुत अट्रैक्टीव लगती है पर आज उसने फॉर्मल ड्रेस पहना था जिसमे वह बहोत प्यारी लग रही थी।पर आहना आज थोडी स्पेशियल तरह से तैयार हुइ थी क्योकि ये जोब,,,,,जोब ना होकर उसके लिए बडी ऑपोरच्युनिटी थी।
रिवा आहना को देखकर बोली,””आहना मेरी जान हम इन्टरव्यू के लिए जा रहै है ना की किसी ओडिसन के लिए!!””
आहना रिवा को समझाकर बोली,””पता है रावी पर मेने फॉर्मल ड्रेस तो पहना है ना तो बस!!
फिर वह रिवा का हाथ पकड़कर ओर उसे बाहर की ओर खिचकर चली जाती है।
बाहर जाने के बाद वे दोनो गाडी मे बैठ जाते है।गाडी मे बैठ ने के बाद रोज की तरह रिवा आहना को एक थर्मोस का बोटल देती है जिसमे कोफी रहती है।बादमे वह गाडी चलाना चालु कर देती है,ओर आहना आदत से मजबूर उसे थर्मोस लेकर ओर कोफी पिते हुए आरव की पर्सनल चीजो के बारे मे पुछती है,””वैसे तु तो आरव कपूर को जानती होगी ना मतलब वह बंदा कैसा है??(रिवा को अपने हाथ की कोहनी मारते हुए ओर उसे छेडते हुए)क्योकि तु तो उसे पसंद करती है ना!!””
रावी थोडा सरमाते ओर एक हाथ से आहना के कंधे पर मारकर बोलती है,””तु सच मे पागल है!! वह मेरा बस कर्श है।।। समजी।।पर तु क्यो उसके बारे मे जान ना चाहती है??””
आहना रिवा को अपनी बात समझते हुए बोली,””अरे !!मेने आरव कपूर के बारे मे जितना भी सुना है मुझे इतना पता चला है की वह एक मुडी ओर रुड इंसान है।ओर आज के इस इन्टरव्यू के लिए मै उसके बारे मे जितना जानुंगी उतना अच्छा है क्या पता मुझे उसके बारे मे कुछ एसा पता चल जाए जिसे मेरा काम आसान हो जाए ओर मुझे फटाक से नौकरी मिल जाए। ।
रिवा आरव के बारे सोचते सोचते हुए ओर आहना को कुछ टीप देते हुए बोली,””ह,,म,,,मिस्टर आरव कपूर कपूर एन्ड सन्स प्रोडक्शन कंपनी के एसे CEO एसे ही नही बने,मेने जितना उनके बारे मे जाना है ओर समझा है,आरव कपूर स्ट्रीक टाइम डिसीप्लीन फोलो करने वाले इंसान है,जो जो लोग लोग टाइम की कदर नही करते आरव कपूर उनकी कदर नही करते।””
Introduction Of Arav Kapoor
आरव कपूर एक बडे घर बिलोंग करता है।आरव के पापा साहीत कपूर एक जाने माने प्रोड्यूसर थे।इन्फेक्ट यह कहना गलत नही होगा की उन्होने बहोत सारे लडके लडकीयो को उनके टाइलेन्टेड ओर हुनर के कारण कहा से कहा पहोचा दिया था।साहित कपूर ने अपनी मेहनत से एक कंपनी चालु की थी।आरव की मां एक नामचीन एक्ट्रेस थी।उनकी मां का नाम निलम कपूर था।उस समय मे एक साथ काम करते करते कब उनदोनो को एक दुसरे से कब प्यार हो गया उनको पता ही नही चला,ओर एक दिन उनदोनो ने शादी भी कर ली।शादी के एक साल बाद ही आरव का जन्म हो गया पर आरव के जन्म के १८ साल पुरे होते ही एक प्लेन क्रेस के दौरान उनदोनो की देथ हो गई थी ओर आरव के सिर से उसके माता पिता का साया हट गया था।उनकी देथ के बाद आरव को छोटी उम्र मे ही अपने पापा का काम संभलना चालु कर दिया था।क्योकि वह काम नही संभालता तो उसके पापा का नाम ओर इतने सालो से कमाई हुइ इज्जत एसे ही खत्म हो जाती इसलिए उसने अपने कंधे पर सारा भार रख दिया था।
पर आरव के दुख का सिलसिला यही नही थमा उसने अपने पापा के कारोबार को संभालते हुए थोडा समय ही हुआ था तब वापस से उसकी लाइफ मे ओर एक तुफान आया ओर उसकी लाइफ से उसके भाई जैसे दोस्त निरव वोरा ओर भाभी शोभा वोरा की देथ हो गई। इतने सारे दुख ओर सदमे से गुजर ने के बाद आरव ने अपना सारा समय बस काम को ही दिया था।जिसके कारण वह मुडी ओर रुड के साथ साथ इमोशन लेस हो गया था।
रिवा थोडा इमोशनल होकर बोली,””आरव को एक प्यार करने वाली लडकी चाहिए जो उसे सारे दुख से परेह रखे ओर उसकी लाइफ मे खुशिया भर दे,,बस,,,
आहना भी आरव के पास्ट के बारे मे जानकर इमोशनल हो गई,पर जब उसने उसी वक्त उसकी आंख के सामने एसा कुछ देखा की जिसकी वजह उसकी ओर आरव की पुरी लाइफ बदलने वाली थी,,,,,
एसा क्या हुआ उस रास्ते पर की,, जान ने के लिए बने रहे अगले पार्ट मे,,,,,,
आइ होप आप सब को मेरी यह कहानी अच्छी लगी हों। वैसे मैं रोज सुबह ११ बजें इस कहानी का एपीसोड डालतीं रहुंगी।
Unique Episode
What an interesting story
Love it
Story is good.
Nice story