Ye ishq nhi aasan | ये इश्क़ नहीं आसान | Episode 2

Share

Ye ishq nhi aasan 

Episode 2 – जिंदगी भर की कैद

झील को रुद्र के चेहरे पर इस वक्त एक अलग की तरह की हैवानियत नजर आ रही थी, जो झील का दिल दहला रही थी ।

 करीब 1 घंटे बाद रूद्र झील से अलग हुआ रुद्र की पूरी बॉडी पसीने में भीगी हुई थी , दूसरी तरफ झील रुद्र की दरिंदगी की वजह से बेहोश हो गई थी । 

 झील को बेहोश देख रूद्र ने एक मग ठंडा पानी सीधा झील के ऊपर डाल दिया , अचानक से इतना सारा ठंडा पानी पड़ने की वजह से झील उठ गई  । 

 झील ने इस वक्त कुछ भी नहीं पहना था , इसलिए उसने जल्दी से अपने दोनों हाथों से खुद को कवर करनें की कोशिस की । 

 रुद्र झील को ऐसे देख रहा था जैसे वो कोई गंदी सी चीज हो , झील को घूरते हुए रूद्र उससे बोला – ” तुम्हें क्या लगता है मैं तुमसे शादी करने के लिए तुम्हें यहाँ लाया हूं , तुम्हें क्या लगता है तुम कोई हूर की परी हो जिस पर मैं मरता हूं , तो अपनी गलतफहमी सुधार लो क्योंकि मैं तुम्हें यहां सिर्फ तकलीफ देने के लिए लाया हूं मैं तुमसे कभी शादी नहीं करूंगा , तुम उस लायक ही नहीं हो , तुम यहाँ बस मेरी रखैल बन कर रहोगी , जिसका मुझे पर कोई हक नहीं होगा । “

रूद्र इस टाइम किसी साइको की तरह लग रहा था , उसकी लाल आंखें देख कर झील डर के मारे खुद में ही सिमटती जा रही थी , झील कों समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर उसने अपने सामने खड़े आदमी का क्या बिगाड़ा है , आखिर रूद्र उससे इतनी नफरत क्यों करता है ? 

इस बारे में सोचते हुए झील ने बहुत हिम्मत की और रुद्र की तरफ अपनी नम आँखों से देखते हुए बोली – ” मुझे आपकी बातें समझ नहीं आ रही है , आप मुझे यहां क्यों लाए हैं , मैंनें आखिर आपका बिगाड़ा क्या है मैं तो आपको जानती भी नहीं हूं , फिर आपने मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की ? “

झील की बात सुन कर रूद्र उसे और भी बुरी तरह से घूरते हुए बोला – ” माय लिटिल पपेट ये घर तुम्हारे लिए किसी जेल से कम नहीं है , सो डोंट वरी अपने किये पापों कों याद करने के लिए तुम्हारे पास बहुत वक़्त होगा , आराम से अपने किए हुए सारे पाप को याद करते रहना । ” 

रूद्र झील से कोई भी बात सीधे – सीधे नहीं कह रहा था , रूद्र पहेलियों में बात कर रहा था , रूद्र की कही कोई भी बात झील कों समझ ही नहीं आ रही थी । 

झील कों खुद कों ऐसे घूरते देख रूद्र गुस्से से बोला – ” अपनी नजरें नीचे करो , तुम्हारी इतनी औकात नहीं कि तुम मुझे देख भी सको । ” 

रूद्र की बात सुन कर झील नें तुरंत अपनी नजरें झुका ली  , अब तक झील समझ गयी थी कि रूद्र एक सनकी इंसान है इसलिए झील नें चुप चाप रूद्र की बाते मानना ही सही समझा । 

 झील को अपनी पलके झुकाते देख रूद्र कों अच्छा लगा ।

झील को देखते हुए रुद्र आगे बोला – ” वैरी गुड , इसी तरह तुम अगर मेरी सारी बातें मानती रहोगी , तो तुम्हारी सजा तुम्हारे लिए आसान हो जाएगी , मेरी बात काटने का कभी सोचना भी मत । “

 इस पर झील थोड़ा उदास होते हुए बोली – ” किसी भी इंसान को सजा देने से पहले उसकी गलती बताई जाती है , मुझे तो यही नहीं पता है कि मेरी गलती क्या है फिर मैं किस बात की सजा काटूँ , आप ही बताइए मुझे ? “

 झील की बात सुन कर रूद्र का खून खोलने लगा , रूद्र ने गुस्से में झील से कहा – ” मैंने एक बार कहा ना तुम खुद अपनी गलतियां याद करोगी , कि तुमने अपनी इस छोटी सी जिंदगी में क्या और कितना बुरा किया है , तुम्हें खुद ही अपनी गलती याद करनी होगी , मैं कभी भी तुम्हें नहीं बताऊंगा कि तुमने क्या किया है, मैं बस तुम्हें सजा दूंगा ? “

रूद्र ने झील से कहा – ” अब जाओ और जाकर सो जाओ , आज से तुम्हारी नई जिंदगी शुरू  । “

 रुद्र की बात सुन झील कन्फ्यूजन भरी नजरों से रुद्र की तरफ देखने लगी , झील को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था , साथी उसकी पूरी बॉडी में भी बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था , रुद्र नें झील के सारे कपड़े फाड़ दिए थे इसलिए उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या पहने ? 

 तभी रूद्र ने सोफे पर पड़ी एक टी शर्ट को झील के ऊपर फेंका और बोला – ” पहनो इसे । “

 हालांकि झील का मन तो नहीं था रुद्र के दिए कपड़े पहनने का तो फिर भी उसने जल्दी से रुद्र के दिए हुए कपड़े पहन लिए । 

तभी रूद्र ने फ्लोर की तरफ इशारा करते हुए कहा – ” यहां सोओगी तुम , आज से अब पूरी जिंदगी भर तुम्हें यही सोना है । “

इस पर झील बोली – ” आपने मेरे साथ गलत किया है , आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते , आप मुझे जिंदगी भर कैद करके नहीं रख सकते हैं , मुझे जब मौका मिलेगा मैं यहां से भाग जाऊंगी । “

झील की बात सुन कर रूद्र उसके पास आया और झील के बालों को पकड़ कर उसके चेहरे को अपने करीब करते हुए बोला – ” समर यही नाम है न उस लड़के का , अगर उसकी सलामती चाहती हो , तो यहां से भगाने के बारे में कभी सोचना भी मत , वरना उसे लड़के को मैं ऐसे कुत्तों वाली मौत दूंगा , कि उसे अपने पैदा होने पर भी पछतावा होगा , और इतना ही नहीं तुम्हें अपने बाकी के परिवार वालों से भी काफी लगाव है ना उन सब की भी एक- एक करके जान ले लूंगा , चाहो तो मुझे आजमा लो । “

 रुद्र की बात सुन झील को अपने कानों पर भरोसा नहीं हो रहा था , झील नें मन ही मन में सोचा – ” कैसे कोई इंसान इतना बुरा भी हो सकता है , ये सनकी तो डेविल से भी ज्यादा बुरा है । “

 रुद्र की बात सुन झील जल्दी से ना में अपना सर हिलाते हुए बोली – ” नहीं- नहीं उन लोगों को कुछ मत करना , आप जो बोलेंगे मैं आपकी सारी बातें मानने को तैयार हूं , मैं कभी यहां से कहीं भी जाने की कोशिश नहीं करूंगी , आपकी सारी बातें मानूंगी बस आप समर को कुछ मत करना । ” 

 यह सब कहते हुए झील की आंखों से आंसू बहने लगे , पर रूद्र के ऊपर उसके आंसूओं का कोई असर नहीं हुआ ।

 लेकिन रूद्र को झील का समर कितनी फिक्र करना कहीं ना कहीं बुरा लगा । 

रूद्र आगे बोला – ” माय लिटिल पपेट अगर उसकी जान की सलामती चाहती हो तो आज के बाद उसका नाम भी मैं तुम्हारी जुबान से नहीं सुनना चाहता ,  समझी तुम अब जाओ जाकर सो जाओ , वरना अगर तुम चाहो तो हम एक बार फिर से वही सब दोहरा सकते हैं  । “

 झील को रूद्र से काफी डर लग रहा था , झील रुद्र के साथ इस कमरे में नहीं रहना चाहती थी , रूद्र उसे किसी पागल से कम नहीं लग रहा था , पर झील इतनी मजबूत नहीं थी कि वो रुद्र का सामना कर सके , इसलिए झील चुपचाप रुद्र की बताई हुई जगह पर जाकर लेट गई ।

 फ्लोर पर लेटते ही झील नें जल्दी से अपनी आंखें बंद कर ली , आंखें बंद करते ही झील के सामने उसके होने वाले पति समर का हैंडसम सा फेस गया ।

झील ने मन ही मन में कहा – ” आई एम सॉरी समर , मैं तुम्हें इस तरह से धोखा नहीं देना चाहती थी , पर मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था मैं जान – बूझकर तुमसे दूर नहीं हुई । “

झील अभी सिर्फ 19 साल की थी , और समर 24 साल का , समर कोलकाता में एक मल्टी नेशनल कम्पनी में मैनेजर की पोस्ट पर था , उसकी सैलेरी भी अच्छी थी । 

झील और समर पिछले 1 साल से एक दूसरे को जानते थे , और कुछ समय पहले ही समर नें झील को शादी के लिए प्रपोज किया था , झील की लाइफ बहुत ज्यादा मुश्किल थी उसके परिवार में सिर्फ उसके चाचा चाची हि थे जो झील को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे , वो लोग खेल के साथ जानवर हो जैसा बिहेव करते थे । झील की कजण भी झील को बिल्कुल पसंद नहीं करती , वो हमेशा झील से उसका सब कुछ छीनने की कोशिस करती रहती थी । 

 सालों से ये सब बर्दाश्त करते हुए झील अब काफी थक गई थी इसलिए उसने फाइनली समर की शादी के प्रपोजल के लिए हां कह दी । 

 उसके चाचा चाचा झील की शादी नहीं करवाना चाहते थे , इसलिए उन्होंने झील और समर को शादी करने से रोकने के लिए बहुत सारी कोशिश की , पर झील और समर वहाँ से भाग निकले ।

आज वो दोनों एक मंदिर में शादी करने वाले थे , पर ज़ब झील तैयार होकर मंदिर पहुंचने वाली थी , तभी बीच रास्ते में ना जाने कहां से कुछ गुंडो ने जबरदस्ती झील को किडनैप कर लिया , बहुत मुश्किल से झील उनसे बचकर भागी , पर उनसे बचकर भागने का भी कोई फायदा नहीं हुआ ।

क्योंकि अब झील रुद्र जैसे सनकी इंसान की कैद में थी , झील को तो ये तक नहीं पता था कि रूद्र ने उसे कैद क्यों करके रखा है , और क्यों उसके साथ इतनी दरिंदगी कर रहा है ?

_———–_

 आखिर ऐसी क्या गलती है कि है झील नें कि रूद्र उससे इतनी नफरत करता है और उसे कैद करके रखना चाहता है ? 

*******

Leave a Comment

error: Content is protected !!