Episode – 1
रात अकेली है
बुझ गए दिए….
अहाना काफी एक्साइटेड होकर ये गाना सुन रही थी और साथ ही पूरे बेडरूम को कैंडल्स से सजा रही थी।वो आज काफी ज्यादा खुश थी क्योंकि फाइनली आज वो एक फैसला कर चुकी थी।
बेड के चारों तरफ रोज पैटल्स बिखेरते हुए वो अपनी खास दोस्त निकिता से ही बोली -“पिछले एक साल से मैं और रोनित एक ही फ्लैट शेयर कर रहे हैं, लेकिन एक बेडरूम कभी शेयर नही किया, बेचारा कितनी बार अपने प्यार का इजहार कर चुका है, लेकिन मैं ही कभी उसके प्यार को समझ नही पाई।”…
अहाना निकी से बातें कर रही थी और अपने बेडरूम को सजा भी रही थी
फिर उसने रोज पेटल्स बेड की चादर पर बिखेरी और चहकते हुए बोली -“निकी, तू तो जानती ही है कि आज वो कितने दिनो बाद अपने बर्थडे पर वापिस आ रहा है, तो इससे बड़ा सरप्राईज गिफ्ट उसके लिए और हो ही नही सकता है, आज मैं उसे उसके नही बल्कि मेरे बेडरूम में लेकर आऊंगी और अपने प्यार का इजहार करूंगी।”..निकिता, जिसे आहना प्यार से निकी कहकर बुलाती थी, वो काफी खुश होते हुए बोली -“बेचारा रोनित, एक साल से तेरे साथ एक ही फ्लैट में रहते हुए भी तेरे लिए तरसा है, लेकिन आज जाकर वो तेरे साथ एक ही रूम में , एक ही बिस्तर पर होगा।”..
आहना और निकी ने मिलकर पूरे बेडरूम को कैंडल्स और रोज पैटल्स से सजा दिया और फिर निकी उसे एक गिफ्ट देते हुए बोली -“ये ले मेरी जान, ये तेरे लिए।”..
आहना ने उसे खोलकर देखा तो उसमे एक खूबसूरत वाइट कलर की नाइटी थी, जो काफी ज्यादा हॉट थी।उसे देखते ही आहना की आंखें शर्म से झुक गई
फिर निकी उसे बोली -“जानती हूं चाहे तू बाहर से कितनी ही मॉडर्न क्यों ना लगती हो, लेकिन तूने कभी किसी लड़के को आज तक अपने करीब नही आने दिया है, लेकिन रोनित के सच्चे प्यार और सब्र ने आज तुझे मजबूर कर दिया समर्पण के लिए, तो जा हो जा रेडी, इसमें कुछ गलत नहीं है , फिर वो तो पहले से ही तुझसे शादी के लिए मरा जा रहा है।”..
तभी आहना के फोन की बेल बजी और वो फोन उठाते ही बोली -“रात के 12 बजने में सिर्फ आधा घंटा बचा है और तुम अभी तक नही आए, जानते हो ना आधे घंटे बाद तुम्हारा बर्थडे लगने वाला है, तो मुझे तुमको एक खास सरपराइज देना है, आ जाओ जल्दी।”..
इस पर, रोनित बोला -“सरप्राईज तो आज मैने भी तुम्हे एक देना है , इसीलिए मुझे खुद बहुत जल्दी है, तुम चिंता मत करो मैं थोड़ी देर तक पहुंच जाऊंगा।”..
इतना कहने के बाद रोनित ने फोन काट दिया और अचानक ही बाहर से बादलों के गरजने की आवाज आने लगी।
आहना खिड़की की तरफ देखते हुए बोली -“wow, लगता है बारिश आने वाली है, मौसम भी रोमांटिक होने वाला है फिर तो, अब तो आज की रात और भी खास हो जाएगी।”…
आहना खड़ी हुई रही थी और निकी बोली -“चल अब मैं चलती हूं, तू भी जल्दी से रेडी हो जा और जाकर यही नाइटी पहन ले।”..
इतना कहने के बाद, निकी वहां से जाने लगी और बोली -“आहना अंदर से लॉक तो कर ले।”..
“नही क्या जरूरत है, बस रोनित आने ही वाला है, तो खुला ही रहने देती हूं, वो अचानक से आएगा तो उसे ज्यादा अच्छा लगेगा।”… आहना बोली
जिसे सुनकर निकी ने कहा -“हां, ये भी सही है, चल अब चलती हूं मैं।”..
इतना कहने के बाद निकी, वहां से चली गई और आहना अपनी नाइटी खोलकर अच्छी तरह से देखने लगी, जो देखने में सच में काफी अट्रैक्टिव थी और ट्रांसपेरेंट भी थी।
आहना ने उसे बेड पर रखा और खुद नहाने चली गई।वो गाना गुनगुनाते हुए बाथ टब में नहाने लगी
कुछ ही देर में वो नहाकर बाथ रोब पहनकर बेडरूम में वापिस आ गई।उसने झट से नाइटी पहनी और आईने के सामने बैठकर रेडी होने लगी।उसने लाइट सा मेकअप किया और बालों को ड्रायर से सुखाने लगी।इस वक्त आहना किसी अप्सरा से कम नही लग रही थी।
बाहर काफी तेज बारिश शुरू हो गई और आहना भी पूरी तरह से रेडी हो चुकी थी।तभी उसने घड़ी में समय देखा और बोली -“पूरे 12 बज गए, रोनित आता ही होगा।
उसी पल बाहर का मेन दरवाजा खुला, जिससे आहना के चहरे पर एक स्माइल आ गई।वो खुद से ही बोली -“अब वक्त आ गया है रोनित को सरप्राईज देने का।”..
उसने अपने बेडरूम की लाइट्स झट से ऑफ कर दी और बेडरूम में सिर्फ कैंडल्स की रोशनी ही जलती हुई रह गई।
तभी आहना बोली -“रोनित यहां आ जाओ, मेरे बेडरूम में, तुम्हारे लिए एक सरप्राईज है।”..
इतना कहकर वो दरवाजे के पीछे छुप गई।
गाना अभी भी बज रहा था और रूम में चारों तरफ कैंडल्स की रोशनी थी।
तभी बेडरूम का दरवाजा खुला और कोई बेडरूम के अंदर आया।जिससे आहना की धड़कनें काफी तेज चलने लगी और उसने शर्म की वजह से दीवार की तरफ चेहरा घुमा लिया।उसकी सांसे इतनी तेज चल रही थी कि पूरे रूम में गूंज रही थीं।
वो कदमों की आहट से समझ गई कि रोनित रूम में आ चुका है और उसने घबराहट की वजह से अपनी आंखें बंद कर ली।उसका चेहरा अभी भी दीवार की तरफ ही था।
तभी किसी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और आहना आंखें बंद किए ही बोली -“हैप्पी बर्थडे रोनित और आज तुम्हारे बर्थडे पर मुझे एक खास गिफ्ट देना है तुम्हे।”..
वो आहना की तरफ बढ़ा ir आहना आंखें बंद किए ही बोली -“i love you ronit…..!!!!!!
वो आहना के करीब आया और उसने अचानक ही पीछे से आहना को अपनी बाहों में भर लिया ,जिससे आहना की बॉडी में एक तेज करंट लगा।इससे पहले कि आहना कुछ बोलती, उसने आहना की आंखों पर एक काले रंग की पट्टी बांध दी, जिससे आहना हैरान हो गई।
फिर वो अगले ही पल मुस्कुराते हुए बोली -“मैं तो तुम्हे सरप्राईज देना चाहती थी, यहां तो तुम ही पूरी तैयारी के साथ आए हो।”..
वो शख्स अभी भी कुछ नही बोला और उसने आहना के दोनो हाथों को एक लोहे की जंजीर से अगली तरफ की ही बांध दिए, जिससे आहना के दिल की धड़कने और भी तेज चलने लगी।
फिर वो मुस्कुराते हुए बोली -“तो तुम्हारे इरादे तो मुझसे भी कहीं ज्यादा एडवांस हैं, मुझे नही पता था कि तुम इतना रोमांटिक हो जो पहली बार में ही ये सब चाहोगे।”..
वो शख्स अभी भी कुछ नही बोला और वो अपने हाथों को आहना की गर्दन से चलाते हुए निचली तरफ को ले जाने लगा , जिससे आहना की सिसकियां निकलने लगीं।
तभी उस शख्स ने आहना को अपनी बाहों में उठाया और बेड की तरफ के ले जाने लगा।आहना को उसकी बाहों में आने से ही पता चल रहा था कि वो कोई बहुत स्ट्रॉन्ग बॉडी वाला था, क्योंकि उसने एक ही हाथ से आहना को उठाकर अपने कंधे पर उल्टा लटकाया हुआ था।
फिर उसने आहना को बेड पर काफी तेज पटक दिया, जिससे आहना की चीख निकल गई।
आहना काफी नर्वस हो गई और बोली -“रोनित बिहेव your self , ऐसे वाइल्ड होने की क्या जरूरत है, i am always yours यार….;!!
लेकिन आहना की किसी भी बात का किसी ने कोई जवाब नही दिया और एक पल के लिए रूम में सन्नाटा पसर गया।
तभी आहना घबराकर बोली -“क कौन है रूम में? तुम रोनित ही हो ना?”..
कौन आया होगा आहना के रूम में? क्या ये रोनित है या फिर कोई और? जानने के लिए जुड़े रहिए कहानी से
ॐ नमः शिवाय
🙏🙏🙏🙏🙏
प्लीज कॉमेंट्स जरूर कीजिए और बताइए कि कैसा लगा आपको स्टोरी का पहला भाग?
Thnku so much 😍
Very very intresting, mysterious and romantic