Avengers And DC Heroes | Episode 1

Share

Episode 1

“ टाइम स्पेस और रियलिटी ”

“ ये स्थिर रहने वाली चीजें नहीं । यहां एक साथ अनंत दुनिया हो सकती है । जहां सिर्फ एक फैसले से अनंत दुनिया बन सकती है । अपने वर्ल्ड से या दूसरे वर्ल्ड से। ”

“ मैं हूं द आइलैंड । लोग मुझे इस द्वीप के भगवान में से एक मानते हैं लेकिन मैं उनमें से नहीं । मैं समय स्पेस और रियालिटी को अपने अनुसार बदल सकता हूं । मैं दुनिया में अनंत संभावना को रियालिटी में बदल सकता हूं । हमारा लिया गया कोई भी एक निर्णय पूरा रियालिटी को बदल सकता है और इन्ही में से एक निर्णय साइंसर  और मैजीसर के हीरो ने भी लिया था । ”

“ हालांकि यह दोनों टीम अलग -अलग पहलुओं पर चलती है । साइंसर की सारी टीम साइंस के एक्सपेरीमेंट्स से प्राप्ति की गई शक्तियों की बदौलत एवं कुछ गैजेट्स के बदौलत है । जबकि मैजीसर की सारे हीरोस सुपर नेचुरल पावर की वजह से उनके पास कुछ नेचुरल शक्तियां हैं । ”

इन दोनों टीम को एक दूसरे के बारे में शायद पता नहीं था लेकिन जब फास्टर और मैजीसीयन एक ही टाइम पर एक ही यूनिवर्स में आ गए । तो उन दोनों ने एक दूसरे के टीम के बारे में और एक दूसरे की शक्तियों के बारे में जाना ।

जब फास्टर लाइट से भी ज्यादा स्पीड से  दौड़ने लगा तो उसने टाइम ट्रैवलर किया और जब मैजीसीयन ने अपने क्वान्टम मैजिक का युज करके टाइम ट्रेबल किया ।

तभी वह एक ही स्पेस में एक ही टाइम पर पहुंच गए।

डॉक्टर स्ट्रेंज फ्लैश दोनों में से कोई भी नहीं चाहता था  कि कोई अनजानी सकती उनके यूनिवर्स में आए और तबाही मचाई लेकिन वह यह चाहते हैं कि कोई ऐसी शक्ति जो कि किसी प्रकार की तबाही ना करें । सिर्फ लोगों की रक्षा करें ।

ऐसी शक्ति की उन्हें जरूरत थी । इसीलिए दोनों ने डिसाइड किया कि वह एक दूसरे की यूनिवर्स में जाएंगे l

लेकिन सबसे पहले वह अपनी टीम मेंबर से इस बारे में बात करेंगे ।

इसलिए दोनों ने यूनिवर्स के एक फिक्स को कॉर्डिनेट पर अपने-अपने टीम मेंबर्स की सहमति लेने के लिए फिक्स किया और फिर वह वापस अपने-अपने यूनिवर्स में चले गए ‌।

इधर डॉक्टर स्ट्रेंज ने निक फ्यूरी को सभी अवेंजर्स टीम के सदस्यों को एक जगह बुलाने का मैसेज भेजने के लिए कहा और उधर फ्लैश बैटमैन को बाकी जस्टिस लीग को बुलाने का मैसेज भेजने को कहा ।

अवेंजर्स टीम में स्टीव रॉजर्स यानी कैप्टन अमेरिका एंट मैन , थौर , हॉकiई , ब्लैक वीडो , वांडा और हल्क यह सभी निक फ्यूरी के पास मीटिंग करने के लिए आए ।

निक फ्यूरी ने कहा  “ डॉक्टर स्ट्रेंज आप लोगों के लिए एक नई खुशखबरी लाए हैं । अवेंजर्स टीम अब बड़ी होने वाली है क्योंकि इसमें कुछ नया मेंबर्स भी आने वाले हैं । ”

सभी अवेंजर्स आश्चर्यचकित हो गए ।

फ्यूरी ने आगे बताया “ यह लोग कौन कौन होंगे कितने होंगे कहां के होंगे कैसे होंगे । यह सब आपको डॉक्टर स्ट्रेंज बताएंगे । ”

डॉक्टर स्ट्रेंज ने बताना स्टार्ट किया ।

“ मैं कुछ दिनों पहले टाइम ट्रेवल कर रहा था और उसी बीच मुझे एक अलग कॉर्डिनेट पर अलग टाइम पर एक सुपर नेचुरल पावर मिला । जो कि एक युवक मैं था ।

” उसका नाम  फ़्लैश है । ”

“ वह बहुत ही फास्ट दौड़ता है । वह लाइट के स्पीड से या लाइट की स्पीड से ज्यादा स्पीड से भी दौड़ सकता है । ”

“ वह भी अलग यूनिवर्स से ही उस यूनिवर्स तक पहुंचा था और वह भी लाइट के स्पीड से ज्यादा गति से दौड़ कर ”

“ फ्लैश ने बताया कि जिस प्रकार हमारी एवेंजर्स की टीम है उसी प्रकार उनके यूनिवर्स में भी एक जस्टिस लीग की टीम है । ”

जोकि उनके यूनिवर्स में शांति और अमन कायम रखने की कोशिश करते हैं । और उनके यूनिवर्स पर जो भी संकट आता है उससे वह उनकी रक्षा करते हैं । उनके टीम में खुद फ्लैश और एक सुपर मैन भी है । जिसके पास बहुत सारी शक्तियां है ।

ठिक हमारे मिस मार्बल की तरह वह उड़ सकता है और बहुत ही ज्यादा तेजी से वार कर सकता है वह बड़ी से बड़ी सी शक्ति को भी हरा सकता है ।

“ उसके अलावा एक बैटमैन भी है जिसके पास वैसे तो कोई नेचुरल पावर नहीं है लेकिन उसके पास बहुत सारा पैसा है । जिससे वह तरह-तरह के गैजेट्स बनाता है उसके पास बहुत से हथियार है और भी बहुत कुछ ।‌”

उन्हीं में एक वंडर वुमन भी है जिसके पास नेचुरल सकती हैं । वह उड़ सकती है और लड़ाई करने में माहिर है और

और हां एक एक्वा मैन भी है जो है । वह जल का देवता है । इस प्रकार समझिए कि बैटमैन हमारा टोनी स्टार्क है और एक्वा मैन हमारा थॉर है।

“ और  भी कुछ लोग हैं उनके टीम में । पर मुझे याद नहीं आ रहा  । पर जो भी हो वह टीम वही काम करती है उनका भी वही मकसद है जो मकसद हमारा है । लोगों में अमन और शांति कायम रखना और हमारी यूनिवर्स को नेगेटिव पावर से बचाना । ”

स्टीव रोजर्स ने कहा “ और आप ऐसा कैसे कह सकते हैं डॉक्टर स्ट्रेंज कि वह शक्तियां नेगेटिव शक्तियां नहीं है । हो सकता है कि वह हमारी यूनिवर्स में आकर और अधिक तबाही मचा है । ”

डॉक्टर स्ट्रेंज ने कहा “ यह तो आशंका मुझे भी लेकिन उन्होंने जो कहा है यदि वह सही है तो वह भी हमारे जैसे ही है और यदि हम दोनों की शक्तियां मिल गई तो उससे वह टीम बन सकती है । जो टीम हम लोग बनाना चाहते थे ‌ ऐसी टीम जो कि हमारी दुनिया को किसी भी मुसीबत से आसानी से बचा सके ‌। ”

हल्क ने कहा “ और अगर मान लीजिए वह आकर हमारे यूनिवर्स में कुछ ऐसा करते हैं जो कि हमें पसंद है और वह हमसे भी ज्यादा पावरफुल  निकले तो हम उनको वापस कैसे भेजेंगे ? ”

निक फ्यूरी ने कहा “ इसके लिए हम एक एग्रीमेंट बनाएंगे जिस पर वह सहमति जाताएगे कि वह हमारे यूनिवर्स में रहेंगे और जब हमें उनसे खतरा महसूस होने लगे तो वह वापस चले जाएंगे । ”

एंट मैन ने कहा “ अरे अरे हलवा है क्या भला आप ही सोचिए कि वह उतने दबाव में भला क्यों रहना चाहेंगे और  फिर वह यहां का क्या करने आएंगे । ”

“ यह भी बात ठीक ही है तो हम उनसे एक ऐसा समझौता करें कि जब उनको हमारी जरूरत होगी तो हम उनके यूनिवर्स में जाएंगे और जब हमें उनकी जरूरत होगी तो वह हमारी यूनिवर्स में आएंगे । ” निक फ्यूरी ने कहा

इस बात से सभी सहमत हो गए ।

तभी वहां स्पाइडर-मैन आ गया और बोला “ क्यों भाई लोग मेरे बिना ही मीटिंग शुरू कर दिया । यह तो गलत बात है । मानता हूं मैं छोटा पार्टनर  हु । पर हु  तो पार्टनर ही न । ”

कैप्टन अमेरिका ने कहा “ आजा छोटे तेरा ही इंतजार था । तुझे तेरा दोस्त मिलने वाला है । ”

इन लोगों ने तो फैसला ले लिया । लेकिन अब देखना है कि क्या जस्टि

स लीग की टीम क्या फैसला लेगी ???

Leave a Comment

error: Content is protected !!