HBSE 12वीं डेट शीट 2025 जारी! परीक्षा 27 फरवरी से शुरू, देखें पूरा टाइम टेबल

Share

HBSE 12th Date Sheet 2025 OUT @bseh.org.in! Exams to begin on February 27

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने HBSE 12वीं डेट शीट 2025 अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दी है। छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारी शुरू करें और सिलेबस पूरा करने के साथ-साथ HBSE 12वीं सैंपल पेपर्स 2025 भी हल करें। छात्र अपने HBSE 12th टाइम टेबल 2025 के बारे में नीचे विस्तार से जान सकते हैं।

HBSE 12th डेट शीट 2025 जारी!

HBSE (Board of School Education Haryana) ने 9 जनवरी 2025 को HBSE कक्षा 12वीं डेट शीट 2025 जारी की है। छात्र अब bseh.org.in पर जाकर अपनी परीक्षा की तारीखों को देख सकते हैं। HBSE 12वीं परीक्षा 2025 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक पेपर और पेंसिल मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक होगा।

HBSE 12th टाइम टेबल 2025 डाउनलोड करें

डेट शीट डाउनलोड करने के लिए कदम:

  1. आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के बाएं हिस्से में Date Sheet टैब पर क्लिक करें।
  3. अब HBSE 12th Class Date Sheet 2025 पर क्लिक करें, और डेट शीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  4. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

HBSE 12th डेट शीट 2025 का पूरा टाइम टेबल यहां देखें:

तारीखविषय (समय: 12:30 बजे से 3:30 बजे तक)
27-Feb-2025English (Core/Elective)
1-Mar-2025Hindi (Core/Elective) / (English Special for Foreign Students in Lieu of Hindi Core)
4-Mar-2025Physics / Economics
6-Mar-2025Fine Arts (All Options), Sanskrit Sahitya Ved Sidhant(All)
10-Mar-2025History / Biology
12-Mar-2025Chemistry / Accountancy / Public Administration
15-Mar-2025Political Science
18-Mar-2025Mathematics
20-Mar-2025Sociology / Entrepreneurship
21-Mar-2025Home Science
22-Mar-2025Military Science / Dance / Psychology / Sanskrit Vyakran Part-1
24-Mar-2025Geography
25-Mar-2025Music Hindustani (All Options) / Business Studies
26-Mar-2025Sanskrit / Urdu / Bio-Technology
27-Feb-2025Computer Science / IT&ITES
28-Mar-2025Agriculture / Philosophy
29-Mar-2025Punjabi / Sanskrit Sahitya Ved Sidhant (All)
1-Apr-2025Physical Education
2-Apr-2025Retail / Automobile / IT&ITES / Patient Care Assistant / Physical Education & Sports / Beauty & Wellness / Travel Tourism & Hospitality / Agriculture Paddy Farming / Media Animation / Banking and Finance Services / Banking and Insurance Services / Apparel Fashion Design / Office Secretary Ship and Stenography in Hindi/English

Leave a Comment

error: Content is protected !!