काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से एक महिला काशी विश्वनाथ के अरघे में जा गिरी थी। इस घटना का लाइव वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आम श्रद्धालुओं के प्रति मंदिर प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए। किरकिरी होता देख मंदिर प्रशासन ने इस घटना पर खेद जताते हुए अगले आदेश तक स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी।

वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठाने लगे कि एक ओर वीवीआइपी और बड़े दानदाताओं को अच्छे से स्पर्श दर्शन कराया जा रहा है। दूसरी तरफ आम श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाती। किरकिरी होते देख मंदिर प्रशासन ने एक बयान जारी कर इस घटना पर खेद जताया और बताया कि सप्तऋषि और श्रृंगार आरती के मध्य गर्भगृह का कपाट खोला गया था।
अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ अनियंत्रित होकर गर्भगृह के अंदर प्रवेश कर गई, जिसकी वजह से दो श्रद्धालु गिर पड़े। इसी घटना का लाइव वीडियो वायरल हो गया। घटना का संज्ञान लेकर मंदिर प्रशासन ने झांकी दर्शन तक सीमित किया है। अगले आदेश तक इन्हीं दोनों व्यवस्थाओं के तहत ही अब सबके लिए दर्शन का इंतजाम बना रहेगा।